पार्स टूडे एक ईरानी न्यूज़ वेबसाइट है जिसने ईरान के रेडियो व टेलीविजन की संस्था की विदेश सेवा (IRIB WORLD SERVICE) के 70 वर्ष के अनुभव से लाभ उठा कर, नए संचारिक दृष्टिकोण के साथ जनवरी 2016 में अपनी गतिविधियाँ शुरू की हैं। यह वेबसाइट दुनिया की 30 से अधिक भाषाओं में समाचार और अहम घटनाओं को कवरेज देती है। (कुछ भाषाओं में अभी काम जारी है।)

 

पार्स टूडे, वेबसाइट, रेडियो, फ़्रिक्वेंसियों के माध्यम से प्रसारण, इंटरनेट, मोबाइल और सोशल मीडिया पर संचारिक सेवाएं प्रस्तुत करता है। पार्स टूडे इस समय अलबानियाई, आर्मीनियन, बांग्ला, अंग्रेज़ी, रूसी, फ़्रेंच, जर्मन, हौसा, हेब्रू, हिंदी, इतालवी, जापानी, क़ज़ाक़ी, स्वाहीली, पश्तू, पुर्तगाली, स्पेनिश और तुर्की भाषाओं में अपने संबोधिकों से संपर्क बनाए हुए है।

 

मध्यपूर्व की राजनैतिक परिस्थितियाँ व परिवर्तन और क्षैत्र के एक प्रभावी, शांति व सुरक्षा से संपन्न और प्रगतिशील देश के रूप में ईरान की ओर से निभाई जाने वाली अहम भूमिका ने एक प्रभावी मीडिया के रूप में पार्स टूडे की मौजूदगी की अहमियत बढ़ा दी है।

 

पार्स टूडे की हिंदी सेवा अपने समाचार और राजनैतिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम मल्टी मीडिया के रूप में और विश्व मीडिया की ओर से पेश न की जाने वाली अहम बातों को श्रोताओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रस्तुत करती है।

 

पार्स टूडे हिंदी के संबोधक भारत व अन्य देशों के वे करोड़ों लोग हैं जो ईरान, मध्यपूर्व और भारत व आस-पास के देशों से संबंधित विषयों में रुचि रखते हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें