Aug ०२, २०२१ ०८:४० Asia/Kolkata
  • भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन जंग तेज़ हुई...

भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन जंग तेज़ हो गयी है।

भारतीय सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में चार ड्रोन भेजा गया।

स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर के सांबा में देर रात चार संदिग्ध ड्रोन विमान देखे गये। सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाक़े में देर रात चार जगहों पर ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है।

भारतीय सुरक्षा बलों का दावा है कि हालिया दिनों में सीमा पर पाकिस्तान से सटे इलाकों में कई संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। इससे पहले शनिवार की रात को भी सांबा में दो संदिग्ध ड्रोन देखे की सूचना मिली थी। शनिवार रात जम्मू के डोमाना इलाके में भी स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध ड्रोन को देखा था।

बारी ब्राह्मण थाने के तहत तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने ड्रोन को देखा। अधिकारियों ने गोली नहीं चलाई क्योंकि ड्रोन सीमा से बाहर उड़ रहे थे। ज्ञात रहे कि हालिया दिनों में जम्मू-कश्मीर में ड्रोन की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसी साल जून में जम्मू में वायुसेना स्टेशन जम्मू पर हुए ड्रोन हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन देखे जाने की संख्या बढ़ गई है। कुछ ड्रोन को तो सुरक्षाबलों ने मार गिराया, जिनमें आईईडी थे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स