Aug ०२, २०२१ १७:३१ Asia/Kolkata
  • इस्राईली ऑयल टैंकर हमला, अमरीका, ब्रिटेन और इस्राईल को ईरान की चेतावनी

गुरुवार को ओमान सागर में एक इस्राईली कंपनी के ऑयल टैंकर पर हुए हमले को अमरीका और यरोपीय देश ईरान को घेरने के लिए बहाना बना रहे हैं।

बिना किसी दस्तावेज़ या सुबूत के ईरान पर इस हमले का आरोप मढ़ना और उस पर तीखी प्रतिक्रियाएं जताना, बताता है कि इसके पीछे एक बड़ी साज़िश है।

शुक्रवार को इस्राईल के विदेश मंत्री याइर लैपिद ने आधिकारिक रूप से इस घटना को एक हवाई हमला क़रार दिया और इसकी ज़िम्मेदारी ईरान पर डाल दी।

उसके बाद, अमरीका और ब्रिटिश अधिकारियों ने भी वही राग अलापना शुरू कर दिया, जिससे इस मुद्दे की संवेदनशीलता का पता चलता है।

ईरान के एक शीर्ष अधिकारी ने नूर न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि तेहरान, पश्चिमी और इस्राईली अधिकारियों की धमकियों को एक प्रचारिक हथकंडा समझता है, लेकिन अगर उन्होंने ईरान के हितों को किसी भी तरह से नुक़सान पहुंचाया तो उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, जिसकी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से वाशिंगटन और लंदन के कांधों पर होगी।

इस बीच, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने वाशिंगटन और लंदन के आरोपों को निराधार बताते हुए रद्द कर दिया है।

सईद ख़तीबज़ादे ने कहाः अमरीकी और ब्रिटिश अधिकारियों के बयानों में साफ़ विरोधाभास नज़र आता है, क्योंकि शुरू में वे बिना किसी सुबूत के हमले का आरोप ईरान पर लगाते हैं, उसके बाद उसकी संभावना व्यक्त करते हैं। msm

टैग्स