Aug ०३, २०२१ ०९:५६ Asia/Kolkata
  • ईरान ने ब्रिटेन और अमरीका के भड़काऊ बयानों की निंदा करते हुए चेतावनी दी है

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ब्रिटेन और अमरीका के भड़काऊ बयानों की निंदा की है।

इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने अनपे ट्विटर हैंडल से ट्वीट कियाः ईरान फ़ार्स खाड़ी में शांति और सुरक्षा का ज़िम्मेदार होने की हैसियत से ब्रिटेन और अमरीका की भड़काऊ बयानबाज़ी की निंदा करता है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ईरानी जहाज़ों पर लगातार हमलों पर चुप्पी साध रखी है, वे अब ईरान के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहे हैं और निराधार आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान के ख़िलाफ़ किसी भी क़दम का तुरंत और मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि अमरीका और ब्रिटेन गुरुवार को ओमान सागर में एक इस्राईली ऑयल टैंकर पर हुए हमले का आरोप, ईरान पर मढ़ रहे हैं, इससे पहले ज़ायोनी शासन ने भी आधिकारिक रूप से हमले के लिए ईरान को ज़िम्मेदार ठहराया था।

रविवार को ईरान ने इन आरोपों को सख़्ती से ख़ारिज करते हुए हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया था।

तेहरान ने इन आरोपों को बचकाना और अमरीका में ज़ायोनी लॉबी का प्रोपैगंडा बताया है। msm