Jul २७, २०२१ १७:५६ Asia/Kolkata
  • सामान्य हो रहे हैं सीरिया के हालात, राष्ट्रपति असद ने कहा शरणार्थियों को स्वदेश वापस लाना महत्वपूर्ण प्राथमिकता

सीरिया के राष्ट्रपति ने बल देकर कहा है कि दमिश्क ऐसे हालात उत्पन्न व उपलब्ध करने के प्रयास में है जिससे सीरियाई शरणार्थी वापस आ सकें।

सीरिया की सरकारी न्यूज़ एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसार दमिश्क में बश्शार असद ने रूसी प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष और रूसी राष्ट्रपति के विशेष दूत एलेक्ज़न्डर लावरोन्तिफ़ से भेंट में मॉस्को की ओर से मानवता प्रेमी सहायताओं के भेजने की सराहना की।

इसी प्रकार बश्शार असद ने कहा कि सीरिया की सरकार आज़ाद हुए क्षेत्रों में शांति व सुरक्षा स्थापित करना चाहती है ताकि सीरियाई शरणार्थी जल्द से जल्द अपने नगरों और गावों में लौट सकें। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के विशेष दूत ने भी इस मुलाकात में सीरियाई जनता की कठिनाइयों को कम करने और शरणार्थियों की शीघ्र वापसी के लिए दमिश्क सरकार से सहयोग जारी रखने पर बल दिया और आशा जताई कि मॉस्को और दमिश्क विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करके अच्छे नतीजों तक पहुंच सकते हैं।

इसी बीच सीरिया के विदेशमंत्री फैसल मिकदाद ने भी सोमवार को कहा था कि पश्चिमी देशों ने जो दबाव डाल रखा है उसके कारण शरणार्थियों की स्वदेश वापसी के मार्ग में बाधा उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के दबावों व कार्यवाहियों के पीछे राजनीतिक लक्ष्य नीहित हैं जो राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र के खिलाफ हैं।

ग़ैर आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 60 लाख सीरियाई शरणार्थी दूसरे देशों में शरणार्थी के रूप में जीवन बिता रहे हैं और मुख्य रूप से वे तुर्की, जार्डन, लेबनान और इराक में हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स