Aug ०३, २०२१ ०८:४५ Asia/Kolkata
  • सीरियाई सेना ने एक जासूसी ड्रोन मार गिराया

सीरियाई सेना ने उत्तर-पश्चिमी शहर अलेप्पो के ग्रामीण इलाक़े में एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया है।

लेबनान के अल-मायादीन टेलीविज़न नेटवर्क ने सोमवार को इस घटना की सूचना दी है।

जिस लक्ष्य को मार गिराया गया है, वह एक निगरानी यूएवी था। अलेप्पो के दक्षिण में इस जासूसी ड्रोन को मार गिराया गया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस्राईल ने यह ड्रोन भेजा था या यह आतंकवादी गुटों की कारस्तानी है।

शहर के आसपास के इलाक़े अभी भी विदेश समर्थित विभिन्न आतंकवादी गुटों के नियंत्रण में हैं।

2011 में सीरिया में संकट की शुरूआत से ही इस इलाक़े में तुर्की समर्थित आतंकवादी गुट सक्रिय रहे हैं।

तुर्की सेना ने ख़ुद भी कई बार सीरिया के इस प्रांत पर आक्रमण कर चुकी है।

तुर्की का दावा है कि वह अमरीका समर्थित कुर्द मिलिशियाओं को पीछे धकेलने के लिए सैन्य कार्यवाही करता है, लेकिन दमिश्क़ इसे अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता का खुला उल्लंघन क़रार देता है। msm

टैग्स