Jun १२, २०२१ १८:१४ Asia/Kolkata
  • पुतीन बाइडन मुलाक़ात से ज़्यादा उम्मीद न की जाए, क्या रूस ने ईरान को आंतरिक्ष तकनीक दे दी...

रूस का कहना है कि राष्ट्रपति पुतीन और जो बाइडन की मुलाक़ात से किसी विशेष प्रगति और चमत्कार की आशा नहीं है।

रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने कहा है कि अमरीका के साथ उनके देश के संबंध हालिया कुछ वर्षों के दौरान सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गये हैं।

एनबीसी टीवी के साथ अपने एक इन्टरव्यू में उन्होंने कहा कि हमारे बीच द्विपक्षीय संबंध हैं जो हर लेहाज़ से इस समय सबसे निम्न स्तर पर आ चुके हैं।

पुतीन ने अपने इस इन्टरव्यू में ईरान को अंतरिक्ष तकनीक देने के बारे में पश्चिमी मीडिया की ख़बरों को मनगढ़ंत क़रार दिया।

रूसी राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन जारी महीने की 16 तारीख़ को जेनेवा में अपने अमरीकी समकक्ष से मुलाक़ात करेंगे। वह अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प से कुछ साल पहले हेलेन्सकी में भी मुलाक़ात कर चुके हैं।

पुतीन का कहना था कि बाइडन, ट्रम्प से बहुत अलग हैं, वह एक दक्ष कूटनयिक हैं जिन्होंने अपनी उम्र का बड़ा हिस्सा राजनीति में गुज़ारा है।

पुतीन ने बाइडन के साथ वार्ता में किसी भी प्रकार की विशेष प्रगति को रद्द करत हुए आशा व्यक्त की है कि यह वार्ता मैत्रीपूर्ण माहौल में अंजाम पाएगी। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स