Jul १६, २०२१ १९:३५ Asia/Kolkata
  • हमारे सामने एकमात्र विकल्प परमाणु समझौते में वापसी हैः अमेरिकी सिनेटर

अमेरिकी सिनेट में विदेश संबंध समिति के एक वरिष्ठ सिनेटर ने कहा है कि हमारे देश के सामने एकमात्र जो रास्ता खुला है वह परमाणु समझौते में वापसी का है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार क्रिस मर्फी ने परमाणु समझौते में अमेरिका की वापसी पर बल देते हुए कहा कि अभी भी मेरा मानना है कि हमारे सामने जो एकमात्र रास्ता है वह यह है कि हम परमाणु समझौते में वापस आ जायें। गुरुवार को क्रिस मर्फी का यह बयान उस वक्त सामने आया जब अमेरिकी सिनेटरों ने इस देश के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ परमाणु समझौते के संबंध में एक गोपनीय बैठक की थी।

वरिष्ठ अमेरिकी सिनेटर क्रिस मर्फी ने बारमबार ईरान के खिलाफ अमेरिका की अधिकतम दबाव की नीति की विफलता को स्वीकार किया है और इस देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा है कि वे जल्द से जल्द परमाणु समझौते में वापस आ जायें। मर्फी के अलावा बहुत से अमेरिकी और यूरोपीय अधिकारियों व नेताओं का भी मानना है कि परमाणु समझौते में वापसी के अतिरिक्त अमेरिका के सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

उधर अमेरिका के पूर्व विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने एक बार फिर ईरान पर निराधार आरोप मढ़ते हुए कहा है कि परमाणु समझौते में वाशिंग्टन की वापसी मूर्खतापूर्ण क़दम है। MM

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स