Aug ०३, २०२१ २०:३४ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान के बदलते हालात, तालेबान के ख़िलाफ़ बड़ा मोर्चा खोलने की तैयारी, सरकारी मिश्नरी हुई एक साथ,

संसद की आपातकालीन बैठक के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी की ओर से तालेबान के मुक़ाबले के लिए सभी लोगों के खड़े हो जाने की अपील पर सरकारी और ग़ैर सरकारी अधिकारियों और तालेबान की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है।

अफ़ग़ानिस्तान के राजनैतिक हल्क़ो का कहना है कि तालेबान के विरुद्ध सभी लोगों के उठ खड़े होने की घोषणा और स्वयं सेवी बलों के शामिल होने के परिणाम में जंग का संतुलन सरकारी सेना के हक़ में बदल जाएगा।

रक्षा और राजनैतिक मामलों के विशेषज्ञ जनरल जावेद कोहिस्तानी ने संसद की आपातकालीन बैठक के बाद, सर्वोच्च राष्ट्रीय सुलह परिषद और राष्ट्री सुरक्षा परिषद को भंग करने और सारी क्षमताओं और संसाधनों से तालेबान से मुक़ाबला करने पर बल दिया है।

जनरल कोहिस्तानी ने कहा कि सरकार को चहिए कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए नई सुरक्षा बेल्ट तैयार करने के उद्देश्य से पाकिस्तान पर दबाव डाले। दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान के एक लेखक कावे जिबरान का कहना है कि राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी की ओर से तालेबान के ख़िलाफ़ जंग की घोषणा यद्यपि देर से की गयी कार्यवाही है, लेकिन यह बहुत की उपयोगी होगी।

अफ़ग़ानिस्तान की नेश्नल सुरक्षा एजेन्सी के पूर्व डायरेक्टर रहमतुल्लाह नबील ने संसद की बैठक के बाद कहा कि आज से राष्ट्रीय सुलह परिषद आधिकारिक रूप से ख़त्म हो गयी है।

दूसरी ओर तालेबान ने अफ़ग़ान राष्ट्रपति की अपील पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अशरफ़ ग़नी की सरकार के दिन गिने जा चुके हैं और सभी लोगों के उठ खड़े होने की अपील का कोई फ़ायदा नहीं है।  तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि जंग के एलान और ग़लत सूचनाओं का प्रयोग भी अशरफ़ ग़नी की सरकार को लंबा नहीं कर सकेगा अब उनकी सरकार का समय पूरा हो गया है।

यह सब कुछ ऐसे समय में हो रहा है कि जब हेरात, लश्करगाह और क़ंधार जैसे शहरों में पिछले कुछ दनों से जारी झड़पों में साढ़े तीन सौ से अधिक आम नागरिक हताहत और घायल हो चुके हैं।

अफ़ग़ानिस्तान से प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि हेरात, क़ंधार और लश्करगाह जैसे अहम शहरों में अफ़ग़ान सेना और तालेबान के बीच भीषण झड़पें हो रही है और हज़ारों नागरिक अपना घरबार छोड़ने पर मजबूर हो गये हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स