Aug ०३, २०२१ २३:०८ Asia/Kolkata
  • पेन्टागन, मैट्रो स्टेशन के निकट फ़ायरिंग, इलाक़े में लाक डाउन लागू

अमरीकी सैन्य केन्द्र पेन्टागन में मैट्रो स्टेशन के निकट फ़ायरिंग की घटना के बाद लाक डाउन लागू कर दिया गया है जबकि कई लोग घायल हो गये।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में मंगलवार की सुबह पेन्टागन के भीतरी रास्ते पर फ़ायरिंग हुई जिसके परिणाम में कई लोग घायल हो गये।

रिपोर्ट में बताया गया है कि फ़ायरिंग के बाद अमीकी सैन्य हेडक्वाटर में लाक डाउन लागू कर दिया गया।

स्थानीय फ़ायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने रिपोर्ट में बताया है कि अनेक लोग घायल हुए हैं जबकि तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह गोली लगने से घायल हुए हैं।

सोशल मीडिया की वेबसाइट ट्वीटर पर पेन्टागन फ़ोर्स प्रोटेक्शन एजेन्सी ने बताया कि फ़ायरिंग की घटना पेन्टागन ट्रांज़िट सेन्टर से लगे मैट्रो बस स्टेशन में घटी।

एपी के अनुसार घटना स्थल के निकट मौजूद उनके प्रतिनिधि ने अनेक फ़ायर की आवाज़ सुनी जिसके बाद कुछ देर बाद फिर फ़ायरिंग हुई।

एक और प्रतिनिधि ने बताया कि पुलिस की ओर से शूटर कहते सुना जा सकता था।

पेन्टागन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस की गतिविधियों की वजह से लाक डाउन लागू कर दिया गया है। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स