Apr २१, २०२१ २१:०७ Asia/Kolkata
  • म्यांमार में पर्यवेक्षकों को लाने के प्रयास में मलेशिया

मलेशिया ने आसियान की विशेष बैठक में म्यांमार में पर्यवेक्षकों को भेजे जाने के लिए प्रयास तेज़ करने की बात कही है।

मलेशिया के विदेशमंत्री का कहना है कि जकार्ता में होने वाली आसियान की बैठक में यह प्रयास किया जाएगा कि म्यांमार में उसके पर्यवेक्षक भेजे जाएं।  उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि म्यांमार की सैना हमारे पर्यवेक्षकों को वहां पर जाने की अनुमति दे जो वहां की निकट से समीक्षा कर सकें।

इसी बीच राष्ट्रसंघ के प्रतिनिधि ने म्यांमार में मानव त्रासदी का हवाला देते हुए आसियान की आगामी बैठक में म्यांमार के मुद्दे पर वार्ता की मांग की है।  इस प्रतिनिधि का कहना है कि म्यामारं में सैन्य विद्रोह के बाद से वहां से लगभग ढाई लाख लोग पलायन कर गए।  उन्होंने फ़रवरी में होने वाले सैन्य विद्रोह के बाद से गिरफ़्तार किये गए लोगों की स्वंतत्रता की मांग की है।

टाॅम एंड्रियू ने अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से मांग की है कि वे यह सुनकर बहुत भयभीत है कि सैनिकों के हमले के बाद क़रीब ढाई लाख लोग म्यांमार से पलायन करके जा चुके हैं।  

टैग्स