Jan १५, २०२२ ११:४९ Asia/Kolkata

ईरान के खूबसूरत प्रांतों में से एक माज़न्दरान है। यह ईरान के उत्तर में बहुत ही हरा-भरा प्रांत है। इसके दक्षिण में कैस्पियन सागर स्थित है।

माज़न्दरान प्रांत चूंकि कैस्पियन सागर से लगा हुआ है इसलिए वह हरे-भरे जंगलों से भरा पड़ा है। इस प्रांत में झरनें और नदियां आदि हैं। यह ईरान के उत्तर में सबसे अधिक हरा- भरा और प्राकृतिक दृश्यों से समृद्धि प्रांत है।

इस प्रांत में बहुत अधिक पर्यटन आकर्षण हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं।

सुलैमानिया बांध, लार बांध, अलम कूह, ग़ज़ू क्षेत्र, अब्बासाबाद का एतिहासिक बाग़ बेहशहर और कमिशान गुफ़ा।

इसी प्रकार माज़न्दरान प्रांत के कुछ गांव हैं जहां गर्मियों में हवा ठंडी रहती है और लोग प्रकृति का आनंद उठाने के लिए इन गावों की यात्रा पर जाते हैं जैसे कुन्दुलूस, फीलबंद, माज़िचाल और जहाहिरदेह। ये गांव इस प्रांत के पर्यटन स्थलों में से हैं।

 

टैग्स