Oct १९, २०२२ १६:४२ Asia/Kolkata
  • ईरानी महिलाओं ने पश्चिम की दो तीन सौ बरसों की कोशिशें बर्बाद कर दींः सुप्रीम लीडर+ फ़ोटोज़

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने साम्राज्यवादियों के वर्चस्व के मुक़ाबले में विश्वविद्यालय को सबसे बड़ी रुकावट क़रार दिया और रकहा कि विश्वविद्यालय दुश्मनों के वर्चस्व को रोकेगा।

ईरान भर के मेधावियों और जीनियस लोगों ने बुधवार को सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई से मुलाक़ात की। उन्होंने इस मौक़े पर कहा कि किसी भी जगह नौजवानों ख़ास तौर पर जीनियस नौजवानों ‎की मौजूदगी उम्मीद जगा देती है। सुप्रीम लीडर ने कहा कि साम्राज्यवादियों के वर्चस्व को रोकने का सबसे साधन विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि दुनिया की साम्राज्यवादी शक्तियां और ग़ुडागर्दी करने वालों का मुख्य लक्ष्य वर्चस्व जमाना है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई का कहना है कि ईरानी औरतों ने अलग अलग मैदानों में अपनी भूमिका निभाई है और बहुत ऊपर तक गयी हैं। वह भी इस्लामी हिजाब के साथ, पर्दे का ख़याल रखते हुए, यह बहुत अहम बात है। यह वेस्ट की दो तीन सौ बरसों से जारी एक कोशिश को बर्बाद करना है।

सुप्रीम लीडर का कहना था कि साम्राज्यवादी शक्तियां एक दिन हथियार के साथ, एक दिन धोखे के साथ और एक दिन विज्ञान और टेक्नालाजी के साथ वर्चस्व जमाती हैं।

उन्होंने यह बयान करते हुए कि विश्वविद्यालय उनका रास्ता रोक लेगा, कहा कि यदि आप देश में विज्ञान का स्तर बढ़ा सकते हैं, तो आप ने दुश्मन के वर्चस्व के सामने एक रुकावट पैदा कर दी है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली खामेनेई ने विश्वविद्यालय को देश की प्रगति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ क़रार दिया और कहा कि वे जितना भी विश्वविद्यालय को अपंग, बंद, बर्बाद और आधा अधूरा कर सकते हैं, यह ईरान के दुश्मनों और देश की प्रगति के दुश्मनों के लिए बहुत बेहतरीन मौक़ा है।

ईरान के मेधावियों और जीनियस लोगों को संबोधित करते हुए, सुप्रीम लीडर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आपकी उपस्थिति आशा का किरण है और आप जहां भी हों, यह आशा पैदा करते रहिए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स