Jan २८, २०२३ १९:३२ Asia/Kolkata

रूस में पेट्रोकेमिकल और संबंधित इंडस्ट्रीज़ की 25वीं प्रदर्शनी चल रही है जिसका नाम रूस प्लस है।

इस प्रदर्शनी में ईरान की पेट्रोकेमिकल उत्पादो के क्षेत्र में सक्रिय कंपनियों के लिए बड़ा अच्छा मौक़ा पैदा हो गया है जहां वे इस मुनाफ़े वाले क्षेत्र में अच्छा शेयर हासिल कर सकती हैं।..... ईरानी उद्यमी ने बताया कि चूंकि इस समय पाबंदियां लगी हैं इसलिए रूसी कंपनियों की तरफ़ से ईरानी कंपनियों के सामने बहुत से उत्पादों की ख़रीदारी की डिमांड रखी जा रही है। इससे भी अहम विषय तकनीकों के आदान प्रदान का है। हमारी पेट्रोकेमिकल कंपनियों और रूसी पेट्रोकेमिकल कंपनियों के बीच बड़ी अहम तालमेल बन चुकी है और सहयोग ही शुरू हो गया है।.....रूसी उद्यमी का कहना था कि दुनिया की घटनाओं ने रूस और ईरान को एक दूसरे से क़रीब कर दिया है। हाल ही में बड़े अहम समझौते हुए हैं जिससे दोनों देशों के व्यापारिक लेनदेने का आकार विशेष रूप से पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में काफ़ी बढ़ जाएगा। ईरान की आठ कंपनियां हैं जो पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में अलग अलग प्रकार की गतिविधियां करती हैं 16 देशों की 400 कंपनियों के साथ इस प्रदर्शनी में शामिल हुई हैं।....ईरानी व्यापारी ने बताया कि इस समय चूंकि रूस का संपर्क यूरोप से टूट गया है बहुत सी रूसी कंपनियों के सामने कच्चे माल की समस्या है। कई कंपनियों ने ईरान के सामने डिमांड भी रख दी है।.....ईरानी पेट्रोकेमिकल कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हम दुनिया के 80 देशों को अपने प्रोडक्ट्स निर्यात कर रहे हैं। हमने रूस से समझौते किए हैं और कोशिश कर रहे हैं कि रूस के साथ हमारा लेनदेन बढ़ता जाए।....एक अन्य पेट्रोकेमिकल कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हम बड़े पैमाने पर प्रोपेलीन सहित अनेक उत्पादों का उत्पादन करते हैं। हम देख रहे हैं कि हमारे सारे प्रोडक्ट्स की डिमांड यहां पर साफ़ नज़र आ रही है।

इस प्रदर्शनी में ईरानी और रूसी व्यापारियों के बीच बहुत अहम बातचीत चल रही है और दर्जनों समझौते होने का रास्ता साफ़ हो गया है। ईरानी पेट्रोकेमिकल उत्पादों की दो विशेषताएं हैं एक तो क्वालिटी अच्छी है और दूसरे प्राइज़ बहुत उचित है। अंतर्राष्ट्रीय हालात इस प्रकार के बने हैं कि रूस के बाज़ार में ईरानी कंपनियों के लिए व्यापार का बहुत अनुकूल माहौल तैयार हो गया है और ईरानी कंपनियां रूस के बड़े बाज़ार में अपनी भागीदारी बढ़ा सकती हैं। मास्को से आईआरआईबी के लिए सैयद अली दाराबी की रिपोर्ट        

 

टैग्स