Jan २९, २०२३ ०८:५१ Asia/Kolkata
  • इस्फ़हान स्थित रक्षा वर्कशॉप कॉम्प्लेक्स पर ड्रोन हमले को नाकाम बना दिया गया, ईरानी रक्षा मंत्रालय

ईरान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसकी एयर डिफ़ेंस यूनिट ने इस्फ़हान स्थित एक सैन्य वर्कशॉप पर ड्रोन हमले को नाकाम बना दिया है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्फ़हान स्थित रक्षा मंत्रालय के एक उद्योग परिसर में शनिवार देर रात एक विस्फ़ोट की सूचना मिलने के बाद, रविवार को तड़के मंत्रालय ने यह बयान जारी किया।

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसके एक वर्कशॉप कॉम्प्लेक्स पर कई माइक्रो एरियल व्हीकल्स (एमएवी) से हमला किया गया, लेकिन कॉम्प्लेक्स के एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को सफ़लतापूर्वक नाकाम बना दिया।

बयान के मुताबिक़, यह हमला शनिवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर किया गया था।

ईरानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, एक ड्रोन को एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने मार गिराया, जबकि अन्य 2 रक्षात्मक जाल में फंसकर धमाके से उड़ गए।

बयान में उल्लेख किया गया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन वर्कशॉप की छत को मामूली सा नुक़सान पहुंचा है।

मंत्रालय का यह भी कहना है कि इस तरह के अंधाधुंध हमलों से देश की प्रगति प्रभावित होने वाली नहीं है। msm