तेहरान को दहलाने की कोशिक कर दी गई नाकाम
ईरान की राजधानी तेहरान को दसियों विस्फोटों से दहलाने के आतंकी प्रयासों को विफल बना दिया गया।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के सूचना मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि राजधानी तेहरान को एक साथ तीस विस्फोट करने के प्रयास को समय रहते विफल बना दिया गया।
इस बयान मे बताया गया है कि राजधानी तेहरान के अधिक्तम व्यस्त चौराहों और स्कवायर्स को दृष्टिगत रखते हुए 30 स्थानों पर विस्फोट किये जाने थे। सुरक्षाबलों ने समय रहते न तो विस्फोट होने दिये बल्कि इस योजना को लागू करने वालों को गिरफ़्तार भी कर लिया। इस संदर्भ में आतंकवादी नेटवर्क के 28 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
गिरफ़्तार किये गए लोग दाइश से संबन्धित कुछ एसे आतंकवादी हैं जिनका सीरिया, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और इराक़ के कुर्दिस्तान में रहने का रेकार्ड रहा है। गिरफ़्तार किये गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किये गए हैं।
याद रहे कि ईरान में पिछले वर्ष फैलने वाली अशांति की वर्षगांठ पर यह विस्फोट किये जाने थे ताकि लोगों को भयभीत और आतंकित किया जा सके।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए