Sep २५, २०२३ ०९:३६ Asia/Kolkata
  • अगर सऊदी अरब ने इस्राईल को मान्यता दी तो क्षेत्र की भूराजनीति बदल जाएगी, ईरानी राष्ट्रपति

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि परमाणु हथियारों समेत हर तरह के सामूहिक विनाश के हथियारों की ईरान के रक्षा सिद्धांत में कोई जगह नहीं है, क्योंकि ईरानी राष्ट्र इसमें विश्वास नहीं रखता है।

सीएनएन के साथ बातचीत में ईरानी राष्ट्रपति ने कहाः हमने अनेक बार कहा है कि परमाणु हथियारों समेत हर तरह के सामूहिक विनाश के हथियारों की ईरान के रक्षा सिद्धांत में कोई जगह नहीं है, क्योंकि ईरानी राष्ट्र इसमें विश्वास नहीं रखता है।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के कुछ पर्यवेक्षकों को प्रदान की गई अनुमति को निरस्त करने के बारे में उन्होंने कहा कि तेहरान को आईएईए द्वारा ईरानी परमाणु संयंत्रों के निरीक्षण से कोई समस्या नहीं है, सिर्फ़ कुछ पर्यवेक्षकों को बदला जा रहा है।

अरब देशों और इस्राईल के बीच संबंधों के सामान्यकरण के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में राष्ट्रपति रईसी ने कहाः यह ज़ायोनी शासन का झूठा प्रोपैगंडा है। ज़ायोनी शासन के साथ फ़ार्स खाड़ी के अरब देशों के संबंधों को सामान्य बनाने के अमरीका के प्रयास, कभी सफल नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि इस्लाम के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों के मेज़बान के रूप में सऊदी अरब का ज़ायोनी शासन के साथ कूटनीतिक संबंधों की स्थापना, इस अवैध शासन के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होगा, जिससे मध्यपूर्व की भूराजनीति बदल जाएगी। msm

टैग्स