Sep २५, २०२३ १६:२६ Asia/Kolkata
  • हमारी उंगली ट्रेगर से कभी नहीं हटती, दुश्मन ईरान पर हमले की कल्पना भी न करे

ईरान की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के जनरल स्टाफ़ के चेयरमैन जनरल मुहम्मद बाक़ेरी ने कहा कि आर्म्ड फ़ोर्सेज़ की उंगलियां ट्रेगर पर हैं ताकि कोई दुश्मन ईरान पर हमले की हिम्मत न करे, हम दुश्मनों से यह कह देना चाहते हैं कि हमले का ख़याल भी दिमाग़ में न लाइए।

जनरल बाक़ेरी ने क़ुम में एक समरोह में बोलते हुए कहा कि ईरानी जनता ने पिछले 45 साल में यह साबित कर दिया है कि वह इमाम ज़माना की वफ़ादार क़ौम है जो पिछले 45 साल में किसी भी ताक़त से नहीं डरी और सारे मैदानों में बहादुरी के साथ आगे बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि कोई ज़माना था जब दुश्मन हमारे इलाक़ों पर हमले करता था और हमें ख़ोज़िस्तान और अहवाज़ की रक्षा की फ़िक्र रहती थी मगर आज अल्लाह की कृपा और ईरान की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ की ताक़त की वजह से दुश्मन हमले की हिम्मत नहीं कर सकता, बल्कि अब दुश्मन इस बारे में सोचता भी नहीं।

जनरल बाक़ेरी ने कहा कि दुश्मनों ने ईरान में आंतरिक हंगामें और दंगे करवाने की कोशिश की लेकिन ईरानी जनता की सूझबूझ की वजह से यह साज़िश नाकाम हो गई।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स