अमरीका और फ़्रांस को ईरान की कड़ी चेतावनी, फ़ार्स खाड़ी में परमाणु पनडुब्बियों के प्रवेश की इजाज़त नहीं
ईरान की सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स की नौसेना के कमांडर सरदार अली रज़ा तंगसीरी ने कहा कि बाहरी देशों अमरीका, फ़्रांस और दूसरे किसी ही देश की परमाणु ईंधन वाली पनडुब्बियों को फ़ार्स खाड़ी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
जनरल तंगसीरी ने कहा कि अमरीका, फ़्रांस और कुछ अन्य देशों के पास परमाणु ईंधन से चलने वाली पनडुब्बियां हैं चूंकि फ़ार्स खाड़ी एक बंद इलाक़ा है इसलिए अगर यहां इन पनडुब्बियों में लगे रि-एक्टरों को कोई नुक़सान पहुंच गया या दूसरी किसी नौका से उनकी टक्कर हो गई तो यह इलाक़ा अगले 11 साल के लिए दूषित हो जाएगा और इसका पानी प्रयोग के क़ाबिल नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी विचित्र बात है कि यही देश अपनी परमाणु पनडुब्बियों को बंद खाड़ियों में ले जाने से परहेज़ करते हैं लेकिन फ़ार्स खाड़ी में इन पनडुब्बियों को लाते हैं जबकि यह हरगिज़ नहीं करना चाहिए।
जनरल तंगसीरी ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों से कहना चाहते हैं कि हम हमदर्दी की भावना से यह बात कह रहे हैं और हम हमेशा कहते रहे हैं कि बाहरी ताक़तें हमारे इलाक़ें में शांति नहीं लाएंगी। यह ताक़तें जब स्वार्थ ख़त्म हो जाएगा तो भारी नुक़सान करके रवाना हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसियों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि बाहरी ताक़तें उनकी रक्षा के लिए इस इलाक़े में टिकी रहने वाली नहीं हैं बल्कि तत्काल यहां से रवाना हो जाएंगी।
जनरल तंगसीरी ने कहा कि मैं अपने पड़ोसी देशों से एक मुसलमान सिपाही की हैसियत से यह कहना चाहता हूं कि बाहरी ताक़तें केवल हथियार बेचने और इस इलाक़े का दुरुपयोग करने के लिए यहां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि फ़ार्स खाड़ी के आठ तटीय देशों के रूप में हम आपस में मिलकर इस इलाक़े की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए