ईरान में संसद और विशेषज्ञ असेंबली का मतदान जारी, पोलिंग केन्द्रों में लंबी पंक्तियां
(last modified Fri, 01 Mar 2024 13:53:17 GMT )
Mar ०१, २०२४ १९:२३ Asia/Kolkata
  • ईरान में संसद और विशेषज्ञ असेंबली का मतदान जारी, पोलिंग केन्द्रों में लंबी पंक्तियां

इस्लामी गणराज्य ईरान में आज बारहवीं संसद और छठीं विशेषज्ञ असेंबली के चुनावों के लिए मतदान जारी है।

संसद की 290 सीटों के लिए 15200 उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला होना है जबकि सुप्रीम लीडर का चयन और उनके कामकाज की निगरानी करने वाली संस्था विशेषज्ञ असेंबली की 88 सीटों के लिए 140 उम्मीदवारो के बीच मुक़ाबला है।

सुबह आज बजें मतदान शुरू हुआ और जैसे जैसे वक़्त गुज़रता गया पोलिंग केन्द्रों पर मतदाताओं की लाइनें लंबी होगी गईं।

हाल के तीन चार दिनों में देश के अधिकतर प्रांतों में हिमपात हुआ है जिसकी वजह से पूरे देश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है मगर मतदाताओं के जोश में कमी नहीं है।

राजधानी तेहरान की अलग अलग पोलिंग बूथ से मिलने वाले समाचारों के अनुसार शाम होने तक पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं की संख्या काफ़ी ज़्यादा हो गई है।

पोलिंग केन्द्रों से रिपोर्ट देने वाले पत्रकारों का कहना है कि जिस तरह इससे पहले चुनावों में मतदान का समय इसलिए बढ़ाना पड़ा कि समय ख़त्म हो जाने के बाद भी केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें थीं उसी तरह इस बार भी मतदान का समय बढ़ाना पड़ सकता है।

ईरान में इस समय देशी और विदेशी मीडिया के पत्रकार भारी संख्या में मौजूद हैं और मतदान को कवर कर रहे हैं।

ईरान के मतदान की एक ख़ास बात यह रही है कि अमरीका जैसे देशों ने लोकतंत्र का समर्थन करने के बड़े बड़े दावों क बावजूद ईरान में चुनावों को नाकाम करने की बार बार कोशिश की और इस बार भी वे इस कोशिश में पीछे नहीं हैं लेकिन हर चुनाव की तरह इस बार भी जनता चुनावों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने मतदान करने के बाद मीडिया को संक्षिप्त रूप में संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि देश के अवाम को यह बात याद रखनी चाहिए कि दुनिया के बहुत सारे लोगों की नज़रें ईरान पर पर लगी हुई हैं और लोग देख रहे हैं कि ईरानी अवाम किस तरह काम करते हैं और उसका नतीजा क्या निकलता है इसलिए ईरानी अवाम को चाहिए कि अपने चुनाव से दोस्तों को ख़ुश और दुश्मनों को मायूस कर दें।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।