ईरान में "अदियान व मज़ाहिब" विश्वविद्यालय के प्रमुखः पूरी दुनिया में पाकिस्तानी लोगों की उपस्थिति ख़ैर व बरकत का कारण है।
पार्सटुडेः शैक्षिक विस्तार व विकास के परिप्रेक्ष्य में ईरान के "हकीम सब्ज़वारी" विश्वविद्यालय के प्रमुख ने पाकिस्तानी University of Education के प्रमुख और दूसरे अधिकारियों व ज़िम्मेदारों के साथ भेंटवार्ता की।
इस भेंटवार्ता में ईरान के "हकीम सब्ज़वारी" विश्व विद्यालय के प्रमुख ज़ंगने असदी और पाकिस्तानी विश्वविद्यालय के प्रमुख व प्रोफ़ेसर मोहम्मद आलम सईद और उनके साथ प्रतिनिधिमंडल ने विचारों का आदान- प्रदान किया।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस मुलाक़ात में दोनों पक्षों ने ईरान और पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों के मध्य लेनदेन और सहयोग में वृद्धि पर बल दिया। एक अन्य कार्यक्रम में ईरानी प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान के पंजाब विश्व विश्वविद्यालय में इस विश्वविद्यालय के प्रमुख से भेंटवार्ता की।
ईरान के अदियान व मज़ाहिब विश्वविद्यालय के प्रमुख सैयद अबुल हसन नव्वाब ने इस मुलाक़ात में पंजाब विश्वविद्यालय की मेहमान नवाज़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण इस्लामी देश है और पूरी दुनिया में पाकिस्तानी लोगों की उपस्थिति पूरी दुनिया के लिए भलाई और बरकत का कारण है। सैय्यद अबुल हसन नव्वाब ने उम्मीद जताई की कि यह मुलाक़ात जारी रहनी चाहिये और यह मुलाक़ात दोनों देशों के विश्वविद्यालयों के मध्य सांस्कृतिक और शैक्षिक लेनदेन में वृद्धि का कारण बनेगी।
पाकिस्तान में ईरानी प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति के दौरान ईरान और पाकिस्तान के मध्य एक शैक्षिक व सांस्कृतिक वार्ता कांफ्रेन्स हुई। इस कांफ्रेन्स में दोनों पक्षों ने दोनों देशों के विश्वविद्यालयों के मध्य सांस्कृतिक और शैक्षिक लेनदेन और संपर्क के महत्व के बारे में विचारों का आदान - प्रदान किया। mm
कीवर्ड्सः ईरान और पाकिस्तान, शैक्षिक सहयोग व सहकारिता, ईरान में विश्वविद्यालयों की स्थिति, अदियान व मज़ाहिब विश्व विद्यालय, "हकीम सब्ज़वारी" विश्वविद्यालय
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए