Aug १५, २०२४ १५:३८ Asia/Kolkata
  • ईरानी संसद में अलजीरिया के जूडो खिलाड़ी की तस्वीर उठाने से लेकर विश्व के संसदसभापतियों के नाम क़ालीबाफ़ का ख़त

पार्सटुडे- अलजीरिया के जूडो खिलाड़ी ने ज़ायोनी सरकार के खिलाड़ी के साथ खेलने से इंकार कर दिया जिसकी ईरान की संसद मजलिसे शुराये इस्लामी में एक सांसद ने प्रशंसा की और उसे ईरान की यात्रा करने का निमंत्रण दिया।

ईरान की संसद मजलिसे शुराये इस्लामी में फ़िलिस्तीन के समर्थन में कई प्रस्ताव पारित किये गये, चौदवीं सरकार के लिए जिन मंत्रियों के नामों का प्रस्ताव दिया गया है उनके अतीत और उनके कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए 70 बैठकों का आयोजन और एलाही धर्मों और क़ौमों का समर्थन ईरानी संसद की चुनी हुई ख़बरें

ईरानी संसद में अलजीरिया के जूडो के खिलाड़ी की तस्वीर उठायी गयी

ईरानी संसद मजलिसे शुराये इस्लामी में तेहरानी लोगों के प्रतिनिधि व सांसद अमीर हुसैन साबिती ने अलजीरिया के जूडो खिलाड़ी मसऊद इदरीस की फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन में किये गये कार्य की प्रशंसा की और उन्हें ईरान यात्रा करने का निमंत्रण दिया। मसऊद इदरीस ने पेरिस ओलंपिक में इस्राईली खिलाड़ी के साथ मुक़ाबला करने से इंकार कर दिया था।

ईरानी संसद में अलजीरिया के जूडो के खिलाड़ी की तस्वीर उठायी गयी

 

क़ौमों और एलाही धर्मों का समर्थन

तेहरान में अर्मनी ईसाइयों के प्रतिनिधि आरा शारादूनियान ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, ईरानी क़ौमों और एलाही धर्मों का ज़रूरी समर्थन करता है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान नफ़रत फ़ैलाने और फ़ूट डालने वालों के मुक़ाबले में शांतिप्रिय लोगों, गुटों और धर्मों का पूर्ण समर्थन करता है।

 

फ़िलिस्तीन के समर्थन में ईरानी संसद में विभिन्न क़ानून पारित

फ़िलिस्तीन के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेन्स के महासचिव सैयद मुज्तबा अब्तही ने फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास के राजनीतिक कार्यालय के वरिष्ठ सदस्यों ओसामा हम्दान, अली बूशाहीन, ख़ालिद क़ुदूमी और नासिर अबू शरीफ़ और प्रतिरोध के कुछ रिपोर्टों से मुलाक़ात में कहा कि ईरानी संसद ने फ़िलिस्तीन के समर्थन में कई क़ानूनों व प्रस्तावों पारित किया है जो क़ुद्स की अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सरकार और विश्व साम्राज्य से मुक़ाबले में गम्भीर होने का सूचक है।

 

चौंदहवीं सरकार में जिन मंत्रियों का नाम पेश किया गया है और उन्होंने जिन कार्यक्रमों व सुझावों को पेश किया है उनकी समीक्षा के लिए 70 बैठकों का आयोजन

सरकारी प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता हुज्जतुल इस्लाम अलीरज़ा सलीमी ने चौदवीं सरकार में प्रस्तावित मंत्रियों के नामों और उनके द्वारा पेश किये गये कार्यक्रमों की समीक्षा के बारे में कहा कि अब तक इस संबंध में 70 बार बैठकें हो चुकी हैं। जिन मंत्रियों का नाम पेश किया गया है उनके विश्वासमत प्राप्त करने के संबंध में 27 मुर्दाद को एक बैठक की जायेगी और उस बैठक में राष्ट्रपति भी मौजूद होंगे।

 

क़ालीबाफ़ ने विश्व के संसदसभापतियों के नाम पत्र लिखा

ईरान की संसद मजलिसे शुराये इस्लामी के संसदसभापति मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने विश्व के संसदसभापतियों के नाम एक पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद का दायित्व है कि वह ग़ज़ा पट्टी में ज़ायोनी सरकार के अपराधों को रोकवाने के लिए गंभीर और तुरंत क़दम उठाये।  

ज्ञात रहे कि ज़ायोनी सरकार को अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों का व्यापक समर्थन प्राप्त है। MM

कीवर्ड्सः ईरानी संसद मजलिसे शुराये इस्लामी, इस्लामी संसद द्वारा पारित प्रस्तावों, अलजीरिया के जूडो खिलाड़ी द्वारा ज़ायोनी सरकार के प्रतिनिधि खिलाड़ी से मुक़ाबले करने से इंकार कर देना।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स