Sep ०७, २०२४ १९:२९ Asia/Kolkata
  • इस्लामीः परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी की घोषणा के अनुसार, ईरान के परमाणु कार्यक्रम में कोई दिशाभेद नहीं है

पार्सटुडे- ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख ने कहा है कि साम्राज्य और ज़ायोनी यह कहते हैं कि ईरान के पास गुप्त परमाणु कार्यक्रम है।

मोहम्मद इस्लामी ने बल देकर कहा कि परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी (IAEA) ने एलान किया है कि ईरान के पास कोई गुप्त परमाणु कार्यक्रम नहीं है।

 

ईरान के परमाणु संगठन के प्रमुख ने कहा कि 20 साल से अधिक समय से ईरान के परमाणु कार्यक्रम की फ़ाइल खुली हुई है और साम्राज्यवाद और ज़ायोनी कहते हैं कि ईरान के पास गोपनीय परमाणु कार्यक्रम है इस तरह और बहाने से वे IAEA पर दबाव डालना चाहते हैं।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद इस्लामी ने कहा कि IAEA ने एलान किया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम में कोई दिशाभेद नहीं है और अमेरिका के इस समझौते से निकल जाने से उसे रोक दिया जो ईरान के ख़िलाफ़ आर्थिक युद्ध के समान था। उन्होंने कहा कि ईरान ने परमाणु समझौते में उल्लेखित अपने वचनों पर अमल किया परंतु तीन यूरोपीय देशों ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस और अमेरिका ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम से मुक़ाबले के ध्वजावाहक बन गये।

 

ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख ने कहा कि जिन देशों ने परमाणु समझौते में अपने वचनों पर अमल नहीं किया उन्हें नसीहत करने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें अपने कार्यों का जवाब देना चाहिये। उन्होंने कहा कि साम्राज्यवादी और ज़ायोनी इस समय जो बात कर रहे हैं वह परमाणु बम से भय नहीं है बल्कि वे ईरान के परमाणु उद्योग की शक्ति से भयभीत हैं। MM

 

कीवर्ड्सः ईरान का परमाणु ऊर्जा संगठन, परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी, मोहम्मद इस्लामी, परमाणु समझौता

कीवर्ड्सः पैग़म्बरे इस्लाम कौन हैं? पैग़म्बरे इस्लाम की ज़िन्दगी, हज़रत मोहम्मद का अख़लाक़, पैग़म्बरे इस्लाम का व्यवहार

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स