Mar २१, २०२३ १३:३४ Asia/Kolkata
  • इस्राईली मंत्री ने किया फ़िलिस्तीन में फ़िलिस्तीनियों के वजूद से इंकार, हमास ने बताया ख़तरनाक

हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया ने ज़ायोनी शासन के वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मोत्रिच के फ़िलिस्तीनी विरोधी बयान की कड़ी निंदा की है।

सोमवार को हनिया ने स्मोत्रिच के बयान को नस्लवादी बताते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से ज़ायोनी अधिकारियों की राजनीतिक महत्वकांक्षा स्पष्ट हो जाती है।

ग़ौरतलब है कि इस्राईल के वित्त मंत्री स्मोत्रिच ने रविवार को पेरिस में दावा किया था कि फ़िलिस्तीन में फ़िलिस्तीनी नागरिकों जैसी कोई चीज़ मौजूद नहीं है।

इस्राईली मंत्री का दावा था कि फ़िलिस्तीनी नागरिकों पर आधारित दावा, पिछली शताब्दी की मनगढ़त कहानी है, जबकि उनके जैसे लोग और उनके बाप-दादा असली फ़िलिस्तीनी हैं।

दर असल, स्मोत्रिच इससे पहले भी फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़हर उगल चुके हैं और उन्होंने फ़िलिस्तीनियों पर अवैध ज़ायोनी बस्तियों में बसने वाले ज़ायोनियों के हमलों को जायज़ ठहराया था। सिर्फ़ इतना ही नहीं, वह फ़िलिस्तीन से फ़िलिस्तीनियों के सफ़ाए की वकालत भी करते रहे हैं और उनके हालिया बयान को भी इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।

हमास के नेता हनिया ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए कहाः फ़िलिस्तीन में फ़िलिस्तीनियों के अस्तित्व से इंकार, एक ख़तरनाक बयान है, जो दर्शाता है कि इस्राईली अधिकारी फ़िलिस्तीनियों के नस्लीय सफ़ाए और उन्हें इस क्षेत्र से निकालने की योजना पर काम कर रहे हैं। msm