ज़ायोनी सेना का गाज़ा में ड्रोन मार गिराने का दावा, परिंदे अपने घोंसले के नज़दीक पहुंचते!
अवैध ज़ायोनी शासन ने दावा किया है कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम ने ग़ाज़ा में एक ड्रोन को मार गिराया है।
फ़िलिस्तीन की शहाब न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, ज़ायोनी आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने ग़ाज़ा के आसमान में एक ड्रोन की तरह दिखने वाली चीज़ को निशाना बनाकर मार गिराया है। इस बीच इस्रईली मीडिया ने आतंकी ज़ायोनी सेना की ओर से किए गए दावे की पुष्टि करते हुए कहा है कि ग़ाज़ा के आसमान में बड़े विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं, जो ड्रोन विमान बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजा में बद्र संगठन के केंद्र से भी धुएं के बादल उठते दिख रहे हैं, जिसे ज़ायोनी हमले का निशाना बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक़, ज़ायोनी सरकार ने घोषणा की है कि पिछले 24 घंटों में ग़ाज़ा के आसमान में ड्रोन को मार गिराने की यह दूसरी घटना है। याद रहे कि रविवार को ज़ायोनी सरकार ने ग़ाज़ा के आसमान में एक अज्ञात वस्तु को मार गिराने के लिए आयरन डोम प्रणाली के माध्यम से दो मिसाइलें दाग़ी थीं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए