Sep २४, २०२३ १५:३१ Asia/Kolkata
  • नेतनयाहू की स्वीकारोक्ति, सऊदी अरब के साथ संबन्ध सामान्य करने में मिली विफलता

ज़ायोनी प्रधानमंत्री मानते हैं कि सऊदी अरब के साथ कूटनीतिक संबन्ध बनाने में उनको सफलता नहीं मिली।

अवैघ ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री ने यह बात स्वीकार की है कि सऊदी अरब के साथ संबन्ध सामान्य करने के मामले में उनको विफलता का मुंह देखना पड़ा है। 

नेतनयाहू ने यह बात कही है कि इस्राईल और सऊदी अरब के बीच संबन्ध स्थापित करने का समय बहुत तेज़ी ने निकल रहा है।  उनका कहना था कि इस समय हम बहुत ही संवेदनशील मोड़ पर पहुंचे हैं।  अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू का कहना है कि अगर रेयाज़ और तेलअवीव के बीच अगले कुछ महीनों के भीतर कोई समझौता नहीं हो पाता है तो फिर इसको पूरा करने में समय लगेगा।

इसी बीच ज़ायोनी शासन की राष्ट्रीय सुरक्षा के मंत्री एत्मार बिन गोयेर ने धमकी दी है कि नेतनयाहू ने अगर सऊदी अरब के साथ संबन्ध स्थापित कर लिए तो वे और उनकी पार्टी नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल से निकल जाएगी।  उधर बिन गोरियर का कहना है कि अगर फ़िलिस्तीनियों को विशिष्टताएं दी गईं तो न केवल हम बल्कि ज़ायोनी शासन के धार्मिक दल, नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल से निकल जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि कुछ देशों ने अवैध ज़ायोनी शासन के साथ अपने संबन्ध स्थापित कर रखे हैं जैसे संयुक्त अरब इमारात, बहरैन, मोरक्को और सूडान।  इन देशों के अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में आकर इस्राईल के साथ कूटनैतिक संबन्ध स्थापित किये हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स