फ़िलिस्तीनियों पर बढ़ते इस्राईल के अत्याचारों की इस्लामी सहयोग संगठन ने की निंदा
इस्लामी सहयोग संगठन ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में ज़ायोनी शासन के अपराधों की निंदा करते हुए, तुरंत इन पर रोक लगाने की मांग की है।
फ़िलिस्तीनी समा समाचार एजेंसी के अनुसार, इस्लामी सहयोग संगठन के सचिवालय ने फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन के अत्याचारों में अत्यधिक वृद्धि और अपराधों में तीव्रता की कड़ी निंदा की है।
ग़ौरतलब है कि हालिया दिनों में इस्राईली सेना ने अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक के कई इलाक़ों में बड़े पैमाने पर फ़िलिस्तीनी युवाओं को निशाना बनाया है। ज़ायोनी सैनिकों ने कई फ़िलिस्तीनी युवाओं को सीधे गोली मारकर शहीद और उनके घरों को ध्वस्त कर दिया।
रविवार को भी दो फ़िलिस्तीनी युवकों को गोली मार दी गई और तूलकेरम शहर में स्थित नूर शम्स शरणार्थी शिविर को नष्ट कर दिया गया।
इस्लामी देशों के संगठन ने इस्राईली सेना के इन हमलों को युद्ध अपराध और मानवता के ख़िलाफ़ अपराध क़रार दिया है।
इस्लामी सहयोग संगठन ने विश्व समुदाय से मांग की है कि निर्दोष फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ इस्राईल के अपराधों को रोकने के लिए कोई गंभीर क़दम उठाए और तेल-अवीव पर ज़रूरी दबाव बनाए। msm