इस्राईल आग से खेल रहा हैः ख़ालिद मिशअल
फ़िलिस्तीनी संगठन हमास के नेता ख़ालिद मिशअल ने कहा है कि मस्जिदुल अक़सा में ग़ैर क़ानून रूप से ज़ायोनियों के प्रवेश की घटनाओं में इज़ाफ़ा इस्राईल का ख़तरनाक क़दम है वह दरअस्ल आग से खेल रहा है।
हालिया दिनों ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों ने इस्राईली सुरक्षा बलों की देखभाल में मस्जिदुल अक़सा में घुसे थे जिस पर फ़िलिस्तीनियों में आक्रोश है
ख़ालिद मिशअल ने कहा कि अब तक फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध की वजह से इस्राईल को यह मौक़ा नहीं मिला कि वह मस्जिदुल अक़सा में मनमानी करे और आइंदा भी उसे इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध इस्राईल सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में बाक़ी रहेगा।
उन्होंने इस्राईल से कुछ अरब देशों की संबंध बहाली के बारे में कहा कि इससे ज़ायोनियों का दुस्साहस बढ़ा है और वो बार बार मस्जिदुल अक़सा का अनादर कर रहे हैं।
ख़ालिद मिशअल का कहना था कि ईदन और दूसरे पर्व का नाम लेकर ज़ायोनी यह कोशिश करते हैं कि मस्जिदुल अक़सा के भीतर प्रवेश करें और मस्जिद को नुक़सान पहुंचाकर वो इबादतख़ाना बनाए जिसका वो दावा करते हैं।
हमास के नेता का कहना था कि 2017 के बाद से मस्जिदुल अक़सा में ग़ैर क़ानूनी रूप से दाख़िल होने वाले ज़ायोनियों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है। उन्होंने फ़िलिस्तीनियों का आहवान किया कि वे मस्जिदुल अक़सा पहुंचे और हर मैदान में इस्राईली अतिक्रमण का सामना करें।
ख़ालिद मिशअल ने अरब देशों से कहा कि वे इस्राईल से हरगिज़ संबंध बहाल न करें यह बहुत ग़लत काम हतगा।
इस्राईल के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा की बैठक में दावा किया कि अरब देशों के साथ इस्राईल के संयुक्त हित हैं और इससे व्यापक शांति की स्थापना की संभावना पैदा हुई है।
उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द सऊदी अरब से इस्राईल का संबंध बहाली का समझौता होने वाला है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए