तुर्क-इस्राईल दोहरी नागरिकता को निरस्त करने हेतु तुर्किये संसद का इरादा
(last modified Thu, 11 Jul 2024 13:49:32 GMT )
Jul ११, २०२४ १९:१९ Asia/Kolkata
  • तुर्क-इस्राईल दोहरी नागरिकता को निरस्त करने हेतु तुर्किये संसद का इरादा
    तुर्क-इस्राईल दोहरी नागरिकता को निरस्त करने हेतु तुर्किये संसद का इरादा

पार्सटुडे- तुर्किये की संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया है जिसके अनुसार जिन तुर्क नागरिकों के पास तुर्किये और इस्राईल की दोहरी नागरिकता है उसे निरस्त कर दिया जायेगा।

तुर्किये की "हुदापार" कुर्द पार्टी ने इस देश की संसद में एक प्रस्ताव पेश किया है जिसके अनुसार उन तुर्क नागरिकों की दोहरी नागरिकता को रद्द कर जायेगी जिनके पास तुर्किये और इस्राईल की नागरिकता है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इसी प्रकार जिन लोगों की दोहरी नागरिकता समाप्त कर दी जायेगी उसकी एक शर्त यह है कि उन लोगों ने इस्राईल में सैनिक सेवा अंजाम दिया हो।

 

ज्ञात रहे कि तुर्किये की कुर्द" हुदापार्टी" इस देश की सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेन्ट पार्टी के साथ समझौता करने के बाद इस देश की संसद में चार सांसद भेजने में कामयाब हो गयी।

 

ग़ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी सरकार के पाश्विक हमलों और नस्ली सफ़ाये के बाद तुर्किये ने ग़ज़ा पट्टी के लोगों के समर्थन के लिए इस्राईल के ख़िलाफ़ क़दम उठाया है।

पिछले तीन मई को तुर्किये ने एलान किया था कि उसने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में आयात और निर्यात को बंद कर दिया है। MM

 

कीवर्ड्सः इस्लाम की ओर रुझान रखने वाली तुर्किये की कुर्द पार्टी, तुर्किये- इस्राईल की दोहरी नागरिकता को ख़त्म करना, ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सरकार के अपराध

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।