क्यों इस्राईल प्रतिरोध के कमांडरों की हत्या की झूठी ख़बरों को प्रसारित व प्रकाशित करता है?
(last modified Wed, 17 Jul 2024 12:19:13 GMT )
Jul १७, २०२४ १७:४९ Asia/Kolkata
  • क्यों इस्राईल प्रतिरोध के कमांडरों की हत्या की झूठी ख़बरों को प्रसारित व प्रकाशित करता है?

पार्सटुडे- तेलअवीव के अधिकारी जंग में पराजित होने की ख़बर प्रकाशित होने से बचने के लिए प्रतिरोध के कमांडरों की हत्या की झूठी ख़बरों को प्रकाशित करते हैं।

अरबी भाषा के "रायुल यौम" समाचार पत्र के प्रधान संपादक और प्रसिद्ध विश्लेषक अब्दुलबारी अत्वान ने ज़ायोनी संचार माध्यमों द्वारा ग़ज़ा पट्टी में हमास की सैनिक शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद अज़्ज़ैफ़ सहित दूसरे कमांडरों के मारे जाने की झूठी ख़बर की ओर संकेत करते हुए लिखा है कि ज़ायोनी संचार माध्यमों द्वारा इस प्रकार का झूठ अर्थहीन बातों के अलावा कुछ और नहीं है और इस प्रकार की बातें मजबूरी में कही और प्रकाशित की जा रही हैं।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार अब्दुलबारी अत्वान ने बल देकर कहा कि ग़ज़ा में प्रतिरोध के जिन कमांडरों ने अलअक़्सा तूफ़ान की योजना बनाई और उसे लागू किया उन्होंने इससे पहले मस्जिदुल अक़्सा की मदद के लिए "शमशीरे क़ुद्स" नामक ऑप्रेशन किया था। उन्होंने लिखा कि प्रतिरोध के कमांडर ज़ायोनी सरकार के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू और अतिवादी ज़ायोनियों के लिए डरावने सपने हैं और नौ महीनों के ग़ज़ा युद्ध के दौरान उन्होंने प्रतिरोध के कमांडरों की हत्या करने का बहुत प्रयास किया ताकि आमजनमत को अपनी एक उपलब्धि के रूप में पेश कर सकें परंतु इसमें वे कामयाब न हो सके।

 

उन्होंने आगे लिखा कि ग़ज़ा में प्रतिरोध के कमांडरों के अदम्य साहस व प्रतिरोध से ज़ायोनी सैनिक सक्ते में हैं और इसी कारण ग़ज़ा में वे हमास प्रमुख यहिया सिन्वार और मोहम्मद अज़्ज़ैफ़, मरवान ईसा और राफ़ेअ सलामह सहित प्रतिरोध के दूसरे कमांडरों की हत्या की कुचेष्टा में हैं परंतु अभी तक वे कुछ नहीं कर सके हैं।

 

इस अरब विश्लेषक ने अंत में लिखा कि जो रणक्षेत्र में हार जाता है वह हत्या करना चाहता है। इसी प्रकार वह लिखते हैं कि झूठ बोलने, नस्ली सफ़ाया करने और शहीद होने वाले बच्चों की संख्या को अधिक करने से ग़ज़ा पट्टी, पश्चिमी किनारे और दक्षिणी लेबनान में ज़ायोनी सैनिकों के लिए कोई सफ़लता व कामयाबी हासिल नहीं हो सकती। MM

 

कीवर्ड्सः ग़ज़ा में जंग, जंगे इस्राईल, ज़ायोनी सरकार, प्रतिरोध की शक्ति

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।