Jan २६, २०२३ १८:३८ Asia/Kolkata

अब्राम्ज़ टैंक जिसे अमरीका ने यूक्रेन को देने का एलान किया है वह कैसा उपकरण है? अमरीका की सेना से जुड़ी एक युनिट ने मिलिट्री टीवी के लोगो के साथ एक शार्ट डाक्युमेंट्री रिलीज़ की है जिसमें इन टैंकों की क्षमताओं को इस तरह बयान किया गया है कि मानो यही टैंक युक्रेन जंग का पूरा नक़्शा ही बदल देंगे।

यह डाक्युमेंट्री अमरीका के राष्ट्रपति के भाषण से दो घंटा पहले रिलीज़ की गई जिसमें बाइडन ने एलान किया...हम यूक्रेन को आधुनिक अब्राम्ज़ टैंक देंगे। उन्होंने कहा कि अब्राम्ज़ टैंक दुनिया के सबसे अच्छे टैंक हैं। हम इसके लिए यूक्रेन को ज़रूरी कलपुर्ज़े और ट्रेनिंग भी देंगे। अलबत्ता मैं यह ही कहना चाहता हूं कि यह रूस के लिए थ्रेट नहीं है।

बाइडन के इस एलान के फ़ौरन बाद नैटो के महासचिव ने अमरीका के इस क़दम का समर्थन किया। उन्होंने पहली बार स्वीकार किया कि अमरीका और नैटो ने यूक्रेन को रूस के ख़िलाफ़ जंग के लिए सात साल पहले से तैयार कर दिया था।...उन्होंने कहा कई साल पहले ही नैटो और उसके घटकों विशेष रूप से अमरीका ने यूक्रेन को रूस के ख़िलाफ़ जंग के लिए तैयार कर दिया था। हमने 2014 से यह काम शुरू कर दिया था।....इस बयान से रूस के उस विचार की पुष्टि हो गई जो वह कई साल से व्यक्त कर रहा है।

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता कह चुकी हैं कि हम जानते हैं कि पश्चिम हमारे ख़िलाफ़ युद्ध की सज़िश कर रहा है। ब्रिटेन और जर्मनी भी ल्युपर्ड और चैलेंजर नामक टैंक यूक्रेन को दे रहेहैं। इन गतिविधियों पर क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि नेटो ने अमरीका के नेतृत्व में जो रवैया अपना लिया है उसमें तनाव ख़त्म करने की कोई कोशिश नज़र नहीं आती।

पेस्कोफ़ ने कहा कि जंग पर इन टैंकों के प्रभाव के बारे में अतिशयोक्यति बेकार है। यक़ीन रखिए कि रूस इन टैंकों को भी उन सभी भारी हथियारों की तरह जो इससे पहले यूक्रेन को पश्चिम ने दिए थे नष्ट कर देगा। मगर वाशिंग्टन का यह क़दम भड़काऊ और रूस के ख़िलाफ़ प्रत्यक्ष कार्यवाही है। इसके साथ ही अमरीका ने अब्राम्ज़ टैंक चलाने की ट्रेनिंग यूक्रेनी सैनिकों को देने की तैयारी भी शुरू कर दी है। यह एलान बाइडन की स्पीच के बाद वाइट हाउस ने किया है। न्यूयार्क से आईआरआईबी के लिए अली रजबी की रिपोर्ट।

 

टैग्स