नाइजर के विद्रोही नेता ने दिखाए तेवर, कहा हर हमले का मुक़ाबला करने के लिए तैयार
अफ्रीकी देश नाइजर पर हमले की संभावना बढ़ रही है।
इकवास संगठन की ओर से हमले की धमकी पर नाइजर के विद्रोही नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अब्दुर्रहमान का कहना है कि हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि न तो नाइजर की जनता और न ही सरकार दोनों ही युद्ध के पक्ष में नहीं हैं किंतु देश के विरुद्ध हर लड़ाई का मुक़ाबला करने के लिए हम तैयार हैं। हम हर हमले का मुक़ाबला करेंगे और चुप नहीं बैठेंगे।
विद्रोही नेता का यह भी कहना था कि हम सत्ता के भूखे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नाइजर की जनता जिस विकल्प का चयन करती है हम भी उसी को चुनने के लिए तैयार हैं। देश की जनता के हित में जो भी वार्ता हो उसमें भाग लेने के लिए हम तैयार हैं। हम देश में स्वतंत्र चुनाव के हित में हैं जिसके लिए एक पारदर्शी व्यवस्था होनी चाहिए।
याद रहे कि इकवास नामक पश्चिमी अफ़्रीक़ा के देशों के आर्थिक संगठन ने एलान किया है कि यह संगठन, नाइजर में सैनिक आप्रेशन करने के लिए तैयार है। इकवास के अनुसार और लिए दिन का भी निर्धारण कर लिया गया है जिसका एलान होना बाक़ी है। मगर अभी एलान नहीं किया गया है। इकवास संगठन के सेना प्रमुखों की बैठक के बाद यह बयान आया है।
नाइजेर में सैनिक विद्रोह को तीन सप्ताह का समय हो चुका है। इकवास संगठन का कहना है कि इस देश में संविधान बहाल करके बग़ावत का अध्याय बंद होना चाहिए।
संगठन में शांति एवं सुरक्षा मामलों के अधिकारी अब्दुल फ़त्ताह मूसा ने कहा कि सैनिक आप्रेशन के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए