Sep २४, २०२३ १२:३३ Asia/Kolkata
  • रूस का एलानः एक हफ़्ते की जंग में निशाना बने हज़ारों यूक्रेनी सैनिक

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर लड़ाई में लगभग चार हज़ार यूक्रेनी सैनिक हताहत और घायल हुए हैं।

मंत्रालय के बयान के अनुसार यूक्रेन की तरफ़ से फ़ायर किए गए 46 मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया गया जबकि इस बीच यूक्रेन के मिसाइलों के कुछ भंडारों को ध्वस्त किया गया जो उसे पश्चिमी देशों से मिले थे।

वहीं यूक्रेन की सेना का कहना है कि उसने रूस के 15 ड्रोन विमानों को हवा में निशाना बनाया है। यूक्रेन की सेना ने कहा कि दोनबास और बाख़मोत में हमारा काउंटर अटैक जारी है और हमने रूसी सेना को भारी नुक़सान पहुंचाया है।

यूक्रेन के काउंटर अटैक का नेतृत्व करने वाले सैनिक कमांडर ने कहा है कि दक्षिणी भागों में रूसी सेना की फ़्रंटलाइन में सेंध लगाने में हमें सफलता मिली है। ओलेग्ज़ंडर तारनाफ़िस्की ने सीएनएन से बातचीत में कहा कि हमारी प्रगति जारी है अलबत्ता यह सही है कि हमारी प्रगति अनुमान से बहुत धीमी है।

उनका कहना था कि काउंटर अटैक की सफलताओं में हम तूकमाक शहर की आज़ादी की बात कर सकते हैं जो फ़्रंटलाइन से बीस किलोमीटर दूर स्थित है और जिस पर जंग के शुरु में रेसी सेना ने क़ब्ज़ा कर लिया था।

इस बीच रूस के नियंत्रण वाले क्रीमिया इलाक़े पर रूसी सेना ने बड़े हमले किए हैं। क्रीमिया के अधिकारियों ने बताया कि एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने कई  यूक्रेनी मिसाइलों को हवा में इंटरसेप्ट किया जिसका मल्बा बंदरगाह के इलाक़े में गिरा है जिसकी वजह से बंदरगाह की गतिविधियों को स्थगित करना पड़ा है।

इससे पहले यूक्रेन ने एलान किया था कि हमने क्रीमिया में रूसी सैनिकों की एक मीटिंग पर हमला किया था जिस में कई रूसी सैनिक मारे गए हैं।

वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने यूक्रेन को 483 मिलियन डालर की सामरिक सहायता देने की बात कही है। यह बात उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात में कही जो कैनेडा के दौरे पर हैं।

ट्रूडो ने कहा है कि इस सामरिक सहायता में यूक्रेनी पायलटों को एफ़-16 युद्धक विमानों की ट्रेनिंग भी शामिल है। अब तक कुल मिलाकर कैनेडा 7.4 अरब डालर की सहायता दे चुका है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स