यूक्रेन युद्ध का संबन्ध रूस से नही बल्कि हथियारों के सौदागरों से हैः पोप
कैथोलिक इसाइयों के धर्मगुरू ने विभिन्न देशों से मांग की है कि वे यूक्रेन युद्ध का दुरूपयोग करने से बचें।
पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए अपने प्रयास तेज़ कर दिये हैं। इस काम के लिए उन्होंने अपने दूतों को मास्को, बीजिंग और वाशिग्टन भेजा है।
वे कहते हैं कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने के लिए अपने प्रयासों को लेकर वे आशान्वित नहीं हैं। कैथोलिक इसाइयों के धर्मगुरू ने कुछ पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन युद्ध के दुरूपयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि मेरे हिसाब से यूक्रेन युद्ध केवल यूक्रेन और रूस के बीच नहीं है बल्कि इस संबन्ध हथियारों की बिक्री से भी है।
यूक्रेन युद्ध के आरंभ से लेकर अबतक अमरीका ने 100 अरब डालर की मदद की है तथा इस देश के लिए कम से कम 43 अरब डालर के हथियार भेजे हैं। अमरीका के अतिरिक्त कुछ यूरोपीय देश भी यूक्रेन को बहुत बड़ी मात्रा में हथियार भेजते रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन युद्ध को आरंभ हुए अब 18 महीने गुज़र रहे हैं। इस युद्ध में हज़ारों लोग अबतक मारे जा चुके हैं जबकि लाखों लोग बेघर हुए हैं। ्इतना होने के बावजूद कीव के पश्चिमी समर्थक युद्ध को समाप्त कराने के लिए दिये जाने वाले प्रस्तावों का विरोध करते हैं। यह देश यूक्रेन युद्ध को अपने हथियारों के कारख़ानों को चलाने वाले के रूप में देख रहे हैं। यही कारण है कि वे आए दिन यूक्रेन को हथियार देते रहते हैं ताकि उनके हथियारों का व्यापार बंद न होने पाए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए