दक्षिणी कोरिया ने दी उत्तरी कोरिया को धमकी
सियोल का कहना है कि वाशिग्टन और सियोल का सैन्य गठबंधन, उत्तरी कोरिया को सबक़ सिखाएगा
दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर उत्तरी कोरिया ने परमाणु हथियारों का प्रयोग किया तो हमारी प्रतिक्रिया उसको नष्ट कर देगी।
उन्होंने दावा किया वाशिग्टन और सियोल का सैन्य गठबंधन, उत्तरी कोरिया को सबक़ सिखा देगा। यून सूकयूल ने मंगलवार की सुबह दक्षिणी कोरिया की राजधानी सियोल की एक सैन्य छावनी में भाषण देते हुए उत्तरी कोरिया को परमाणु हथियार प्रयोग करने के संबन्ध में चेतावनी दी है। इसी के साथ उन्होंने अपने इस भाषण में सैन्य तथा रक्षा सहयोग बढ़ाने का भी समर्थन किया है।
याद रहे कि अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से दक्षिणी कोरिया में मंगलवार को एक सैन्य परेड की गई। यह परेड सामान्यतः दक्षिणी कोरिया के सैन्य दिवस के अवसर पर आयोजित की जाती है। दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति ने उत्तरी कोरिया की ओर से की जाने वाली किसी भी कार्यवाही के उत्तर में मुंहतोड़ जवाब देने की भी बात कही है।
उन्होंने कुछ दिन पहले राष्ट्रसंघ की महासभा में भी कहा था कि अगर रूस, उत्तरी कोरिया की हथियारों से सहायता करता है तो यह चीज़, क्षेत्र के लिए एक ख़तरा होगी और सियोल के घटक इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देंगे।
हालांकि उत्तरी कोरिया के ओर से कई बार बताया जा चुका है कि उसके सैन्य विकास का संबन्ध किसी भी देश से नहीं है और वह पड़ोसी के लिए ख़तरा नहीं है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए