Sep २६, २०२३ १७:२२ Asia/Kolkata
  • नागोर्नो-काराबाख़ में एक तेल डिपो में भीषण धमाका, कम से कम 20 की मौत 300 से ज़्यादा घायल

आज़रबाइजान की सैन्य कार्यवाही के बाद क्षेत्र से अर्मेनियाई लोगों के पलायन के बीच नागोर्नो-काराबाख़ इलाक़े में एक तेल डिपो में हुए भीषण धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।

स्थानीय चिकित्सा विभाग का कहना है कि लगभग 300 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दर्जनों लोगों की स्थिति काफ़ी नाज़ुक है।

इस घटना से कुछ समय पहले अर्मेनियाई सरकार ने कहा था कि नागोर्नो-काराबाख़ से 13,350 शरणार्थी देश में दाख़िल हुए हैं।

नागोर्नो काराबाख़ इलाक़े में अर्मेनियाई मूल के लगभग 1 लाख 20 हज़ार लोग रहते हैं।

यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है कि स्टीपनाकेर्ट शहर में सोमवार शाम को हुए इस धमाके का कारण क्या था।

मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर 13 लोगों के शव बरामद हुए हैं और अस्पताल में सात अन्य लोगों की मौत हो गई है।

नागोर्नो-काराबाख़ के अधिकांश भाग पर एक बार फिर आज़रबाइजान का निंयत्रण हो गया है, जिसके बाद अर्मेनियाई सरकार ने वहां बेघर हुए लोगों को बसाने की योजना बनाई है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस इलाक़े को आज़रबाइजान का हिस्सा माना जाता है, लेकिन पिछले तीन दशकों से यहां अर्मेनिया का क़ब्ज़ा था। msm

टैग्स