Sep २९, २०२३ १२:५५ Asia/Kolkata
  • ज़ेलेंस्की ने किया स्वीकार, ईरान से रूस को मीसाइलें बेचे जाने के प्रमाण नहीं हैं

यूक्रेन के राष्ट्रपति विलोदीमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि ईरान द्वारा रूस को मिसाइलें बेचने का कोई पुष्ट सबूत नहीं है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार कीव में नैटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग के साथ बैठक के बाद, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि हमारी ख़ुफ़िया सेवाओं की रिपोर्ट के अनुसार आज तक रूस को कोई ईरानी मिसाइल नहीं बेची गई।

ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमारी ख़ुफ़िया सेवाएं इस संबंध में सहयोगी देशों के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

पिछले महीनों के दौरान यूरोप और अमेरिका ने हमेशा दावा किया था कि ईरान ने रूस को सैन्य हथियार और ड्रोन भेजे हैं और इस दावे को पश्चिमी मीडिया लगातार हवा देता रहा है।

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने हमेशा कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल के लिए रूस को ईरानी मिसाइलें भेजने का दावा एक निराधार और बेबुनियाद दावा है।

अमीर अब्दुल्लाहियान ने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि ईरान चाहता है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुके और दोनों पक्ष बातचीत की ओर लौटें। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स