Sep ३०, २०२३ ११:३२ Asia/Kolkata
  • पुतीन ने वागनर ग्रुप के लिए नया चीफ़ नियुक्त किया, दोनेस्क युद्ध में शामिल सैनिकों से की मुलाक़ात

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन ने वागनर सुरक्षा ग्रुप के चीफ़ प्रीगोज़ीन की हवाई दुर्घटना में मौत के बाद आंद्रे त्रोशेफ़ को इस गुट का नया चीफ़ नियुक्त किया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस मुलाक़ात में वागनर ग्रुप को यूक्रेन से जारी युद्ध के मोर्चों पर दोबारा तैनात करने के विषय पर बात हुई है लेकिन इस बार यह ग्रुप रूस के रक्षा मंत्रालय के तहत काम करेगा स्वाधीन रूप से नहीं।

इससे पहले ब्रिटेन की इंटैलीजेन्स ने दावा किया था कि वागनर ग्रुप यूक्रेन की जंग में लौट चुका है।

त्रोशेफ़ सीरिया के तदमुर इलाक़े में आतंकियों से हुई भीषण लड़ाई में रूसी फ़ोर्सेज़ के कमांडर थे जिसके बाद उन्हें देश का सबसे बड़ा सैनिक मेडल दिया गया था। चेचनिया की जंग में भी वह शामिल हो चुके हैं।

पुतीन ने इसी तरह दोनेस्क युद्ध में शिरकत करने वाले कुछ सैनिकों से भी मुलाक़ात की। दोनेस्क के एक इलाक़े में इन सैनिकों ने भीषण लड़ाई के ज़रिए यूक्रेन की सेना को बाहर निकलने पर विवश कर दिया था जिसकी रूस के भीतर बड़ी तारीफ़ हो रही है। इन सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए पुतीन ने उनसे मुलाक़ात की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स