Sep ३०, २०२३ १७:१५ Asia/Kolkata
  • अमेरिका, ईरान को परमाणु सम्पन्न स्वीकार कर रहा हैः अमेरिकी संचार माध्यम

"राष्ट्रीय हित केन्द्र" नामक अमेरिकी थिंट टैंक के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि अमेरिका परमाणु सम्पन्न ईरान की वास्तविकताओं को स्वीकार कर रहा है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार ग्रेग प्रिडी ने नेशनल इंट्रेस्ट साइट पर प्रकाशित अपने एक लेख में लिखा हैः खेद के साथ कहना पड़ता है कि ईरान एक परमाणु सम्पन्न देश है और वाइट हाउस इस वास्तविकता को स्वीकार कर रहा है।

उन्होंने पिछले सप्ताह ईरान और अमेरिका के मध्य कैदियों के आदान -प्रदान और 6 अरब डालर ईरान की तेल की आय को आज़ाद किये जाने के बाद कहा कि अमेरिकी सरकार में ईरान की वर्तमान सरकार से लेनेदेन के विरोधियों ने एक बार फिर अपने विरोध का एलान किया है।

उन्होंने कहा कि ईरान द्वारा यूरेनियम के संवर्द्धन को कम करने और मध्यपूर्व में तनाव को कम करने के लिए ईरान को प्रोत्साहित करने के लिए विस्तृत पैमाने पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी प्रकार ग्रेग ने अपने लेख में लिखा है कि इस कार्य का लक्ष्य ईरान के साथ गैर आधिकारिक सहमति करना और ईरान के तेल निर्यात पर लगे प्रतिबंधों को कम करना है।

उन्होंने लिखा कि अब तक इन प्रयासों का परिणाम सकारात्मक रहा है और सितंबर महीने के आरंभ में परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA की जो रिपोर्ट प्रकाशित की गयी वह इस बात की सूचक है कि ईरान ने यूरेनियम के संवर्द्धन में कमी कर दी है और इसी प्रकार वह जिस गति से आधुनिकतम सेन्ट्रीफ्यूज महीनों को लगाता था उसे भी कम कर दिया है।

ज्ञात रहे कि अमेरिकी थिंक टैंक के वरिष्ठ सदस्य की ओर से इस प्रकार बयान ऐसी स्थिति में सामने आ रहा है जब ईरान ने बारमबार एलान किया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण लक्ष्यों के लिए है और परमाणु हथियार और सामूहिक विनाश के हथियार इस्लामी शिक्षाओं से विरोधाभास रखते हैं और परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी की बारमबार की रिपोर्टों को इस बात की पुष्टि के रूप में देखा जा सकता है जिनमें कहा गया है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण लक्ष्यों के लिए है और उसमें किसी प्रकार का दिशाभेद नही है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स