Sep ३०, २०२३ १७:५४ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन का समर्थन पीड़ादायक हैः ब्रिटेन

ब्रिटेन के विदेशमंत्री ने कहा है कि यूक्रेन का समर्थन कठिन और पीड़ादायक है।

जेम्स क्लेवरली ने "द हाउस" साइट के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि यूक्रेन में ब्रिटेन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और उसे यूक्रेन के परिवर्तनों में महत्वपूर्ण देश समझा जाता है पर साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि लंदन द्वारा कीव का समर्थन जारी रखना पीड़ादायक और कठिन है।

ब्रिटेन के विदेशमंत्री ने कहा कि यूक्रेन युद्ध ने दुनिया के समस्त देशों पर दबाव डाला है किन्तु साथ ही अगर हम यूक्रेन के समर्थन के प्रति कटिबद्ध न रहें और अगर यह सिग्नल दें कि हमलावर कामयाब हो जायेंगे तो इस समय हमें जिन समस्याओं का सामना है स्थिति उससे भी बदतर हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि इसी कारण ब्रिटेन सरकार का दृष्टिकोण ठोस है और हम अपने समस्त अंतरराष्ट्रीय घटकों से बल देकर कहते हैं कि यूक्रेन का समर्थन पीड़ादायक और सख्त है किन्तु अगर हम इसमें संकोच से करेंगे तो स्थिति और सख्त और अधिक पीड़ादायक हो जायेगी।

ज्ञात रहे कि 24 फरवरी वर्ष 2022 से रूस ने यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य ऑपरेशन आरंभ किया है तब से लेकर आज तक अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों ने रूस के खिलाफ विभिन्न प्रतिबंध लगाये हैं और साथ ही यूक्रेन को हथियारों की दसियों भारी खेपें भेजी और भेज रहे हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स