विश्व के लिए पाठ/वेनेज़ोएला में बीस साल पहले हुए विद्रोह के मुख्य खिलाड़ी अमरीकी बड़े राजनेता
(last modified Fri, 12 Apr 2024 13:07:15 GMT )
Apr १२, २०२४ १८:३७ Asia/Kolkata
  • वेनेज़ोएला में होने वाले विफल सैन्य विद्रोह में अमरीका की तत्कालीन सरकार के बड़े नेताओं का हाथ रहा है।
    वेनेज़ोएला में होने वाले विफल सैन्य विद्रोह में अमरीका की तत्कालीन सरकार के बड़े नेताओं का हाथ रहा है।

वेनेज़ाला की जनता ने 48 घंटो के बाद ही अमरीकी विद्रोह को विफल कर दिया था।

पार्सटुडे-गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार सन 2002 में वेनेज़ोएला में होने वाले विफल सैन्य विद्रोह में अमरीका की तत्कालीन सरकार के बड़े नेताओं का हाथ रहा है।

इतिहास साक्षी है कि 1980 के दशक की ख़तरनाक लड़ाइयों में अमरीकी सरकार का हाथ रहा है।  यह बात भी साबित है कि उस काल में केन्द्रीय अमरीका में सक्रिय डेथ स्कवाएड या हत्यारे दस्तों के साथ उनके निकट के संबन्ध थे।

अप्रैल 2002 की अराजक घटना में वाशिग्टन में हस्तक्षेप करते हुए वेनेज़ोएला के लोकप्रिय जननेता ह्यूगो चावेज़ को अल्पावधि के लिए सत्ता से बेदख़ल कर दिया था।  यह घटना, अमरीकी गोलार्ध में संयुक्त राज्य अमरीका की सत्ता की भूख की साक्षी है।

इसी तरह से यह विषय, लैटिन अमरकी क्षेत्र में अमरीका के निति निर्धारण के बारे में शंकाओं को अधिक गहरा करता है।

इराक़ और अफ़गानिस्तान में रक्तपात करने वाली बुश की सरकार ने विद्रोह के फौरन बाद पेद्रो कारमोना नामक एक व्यापारी की वेनेज़ोएला के नए शासन के रूप में पुष्टि भी कर दी थी।  हालांकि वेनेज़ाला की जनता के संकल्प के कारण 48 घंटो के बाद ही अमरीकी विद्रोह को विफल होना पड़ा।

वेनेज़ोएला के दिवंगत राष्ट्रपति हय्गो चावेज़

उस दौर में अमरीकी राजनेता, वेनेज़ोएला के उन लोगों के साथ भेंटवार्ताएं करने में व्यस्त थे जो वहां पर विद्रोह करना चाहते थे।  इन मुलाक़ातियों में पेद्रो कारमोना भी शामिल था।  वेनेज़ोएला के विफल विद्रोह से पहले कई सप्ताहों तक यह सिलसिला चलता रहा।

गार्डियन का दावा है कि वनेज़ोएला में किये गए विद्रोह में जिन लोगों की प्रमुख भूमिका नहीं है वे इस प्रकार थे।  अमरीका की कूटनीति के तत्कालीन निदेशक, अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा के तत्कालीन प्रमुख, होंडोरास के अमरीकी राजदूत, जो बाद में संयुक्त राष्ट्रसंघ में अमरीका के राजदूत नियुक्त किये गए और काराकास में अमरीका के राजदूत आदि।

कांग्रेस की रिपोर्ट बताती है कि वेनेज़ोएला में उपद्रव एवं अशांति पैदा करने के लिए बुश प्रशासन ने अधिक बजट का प्रयोग किया था।  हालांकि व्रिदोह तो विफल कर दिया गया लेकिन उससे संबन्धित घटनाओं में कुछ ही दिनों के भीतर वेनेज़ोएला में 100 से अधिक लोगों की जानें चली गईं।

चावेज़ के एक वरिष्ठ सलाहकार और उनकी सरकार के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने उनको बताया था कि आपके कुछ विरोधी जनरल, कुछ स्थानीय मीडियाकर्मी तथा अमरीका में रहने वाले चावेज़ विरोधी गुटों ने ही आपको अपदस्थ करने की योजना तैयार की थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।