Sep ०९, २०२४ १७:२० Asia/Kolkata
  • अमेरिकी सिनेटरः यूक्रेनी एक ट्रिलियन डॉलर के खनिज पदार्थों पर बैठे हैं

पार्सटुडे- अमेरिकी सिनेटर लेन्ड्सी ग्रेहम ने स्वीकार किया है कि इस देश ने यूक्रेन के स्रोतों पर लोभ की दृष्टि लगा रखी है।

अमेरिकी सिनेटर लेन्ड्सी ग्रेहम ने स्वीकार किया है कि वाशिंग्टन ने यूक्रेन के प्राकृतिक स्रोतों पर लोभ की दृष्टि लगा रखी है और उसे इनकी ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को अमेरिका की सैनिक सहायता जारी रहनी चाहिये ताकि वह रूस के साथ युद्ध में विजयी हो सके।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ग्रेहम ने बल देकर कहा कि यूक्रेनी एक ट्रिलियन डॉलर मूल्य के खनिज पदार्थों पर बैठे हुए हैं जो अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए लाभप्रद हो सकता है। रिपब्लिकन सिनेटर ग्रेहम ने इससे पहले बारमबार यूक्रेन वासियों के प्राकृतिक स्रोतों को अमेरिका की अर्थ व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण सम्पत्ति के रूप में याद किया था।

 

अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अभी कुछ दिन पहले बल देकर कहा था कि कीव को अपने रक्षा उपकरणों में वृद्धि करनी चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा था कि अमेरिका पिछले जून महीने से अब तक यूक्रेन की 4 अरब डॉलर की सैनिक सहायता कर चुका है।

बहुत से राजनीतिक विशेषज्ञ वाशिंग्टन को गठबंधन का अस्ली और बड़ा खिलाड़ी मानते हैं और वह रूस-यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध की आग में घी डालने की चेष्टा में रहता है ताकि अनिश्चित समय तक यह युद्ध चलता रहे।

 

22 फ़रवरी 2०22 को रूस-यूक्रेन आरंभ हुआ था तब से लेकर आज तक जब भी यूक्रेन में शांति स्थापित करने की बात होती है तो अमेरिकी अधिकारी कहते हैं कि संभव है कि यह युद्ध लंबा खिंचे और दुनिया को चाहिये कि वह लंबे समय तक चलने वाले युद्ध के लिए तैयार रहे। MM

 

कीवर्ड्सः रूस और यूक्रेन के माध्यम चलने वाला युद्ध, अमेरिका, और यूक्रेन, रूस और अमेरिका, लेन्ड्स ग्रेहम

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स