Jun १३, २०२१ १०:११ Asia/Kolkata
  • उत्तरी सीरिया में 2 रॉकेट हमलों में 18 की मौत, 33 घायल

शनिवार रात उत्तरी सीरिया के अलेप्पो प्रांत के अफ़रीन शहर पर दो रॉकेट हमलों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, और 33 अन्य घायल हो गए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पहले हमले में रॉकेट एक आवासीय क्षेत्र पर दाग़ा गया जबकि दूसरा लक्ष्य एक अस्पताल था। अफ़रीन में स्थित अल-शिफ़ा अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।

अनातोलियन न्यूज़ एजेंसी ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि यह हमले सीरियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी की सैन्य शाख़ा वाईपीजी से जुड़े आतंकवादियों ने किए हैं।

ग़ौरतलब है कि अलेप्पो प्रांत के अफ़रीन शहर पर तुर्की और उसके समर्थक आतंकवादी गुटों ने क़ब्ज़ा कर रखा है।

तुर्की के क़ब्ज़े के बाद, उत्तरी सीरिया के शहरों में बड़े पैमाने अशांति और हिंसा जारी है और आतंकवादी हमलों में इज़ाफ़ा हुआ है।

तुर्क सेना ने पिछले 4 वर्षों के दौरान सीरिया के कई इलाक़ों पर क़ब्जा और सीरिया की राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन किया है। msm

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए