यमनी अमेरिकी विमान के इस्राईल में उतरने में बाधा बन गये
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i138720-यमनी_अमेरिकी_विमान_के_इस्राईल_में_उतरने_में_बाधा_बन_गये
पार्स टुडे – यमन के शूरवीर जवानों ने मिसाइलों के ज़रिए अमेरिकी सैन्य मालवाहक विमान को इज़राइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उतरने से रोक दिया।
(last modified 2025-06-07T13:50:33+00:00 )
Jun ०७, २०२५ १९:१९ Asia/Kolkata
  • यमनी अमेरिकी विमान के इस्राईल में उतरने में बाधा बन गये

पार्स टुडे – यमन के शूरवीर जवानों ने मिसाइलों के ज़रिए अमेरिकी सैन्य मालवाहक विमान को इज़राइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उतरने से रोक दिया।

पश्चिमी मीडिया ने बताया है कि यमनी मिसाइलों ने अमेरिकी हथियारों से लदे एक सैन्य परिवहन विमान को निशाना बनाया, जो इस्राइल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बेन गोरियन की ओर जा रहा था।

 

अमेरिकी वेबसाइट 'फ्लोरिडियन' के अनुसार, यमन से दागी गई सुपरसोनिक मिसाइलों ने इस अमेरिकी सैन्य विमान को अपना मार्ग बदलने और बेन गोरियन हवाई अड्डे से दूर जाने पर मजबूर कर दिया।

 

ज्ञात रहे कि बेन गोरियन हवाई अड्डा फ़िलिस्तीन की अवैध रूप से क़ब्ज़ा की गई ज़मीनों पर स्थित है। MM