भारत ने जापान और आस्ट्रेलिया से संबंधों के विस्तार पर बल दिया
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीन दिन के अमरीका की यात्रा के दौरान जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से मुलाक़ात की।
इस मुलाक़ात में उन्होंने जापान को भारत के सबसे मूल्यवान भागीदारों में बताया जबकि ऑस्ट्रेलिया के साथ वाणिज्य, व्यापार, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर व्यापक विचार-विमर्श किया।
उन्होंने अपने जापानी समकक्ष योशीहिदे सुगा के साथ विभिन्न विषयों पर एक उत्कृष्ट बैठक की जिसमें उन्होंने व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को और गति देने के तरीकों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ वार्ता में वाणिज्य, व्यापार, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत करने पर व्यापक विचार-विमर्श किया।
यह द्विपक्षीय बैठकें क्वाड के पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन से पहले की गई हैं। ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच चतुर्भुज सहयोग की बैठक आज होने वाली है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए