पाकिस्तान से बात किये बिना समाधान संभव नहीं" महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर कहा है कि पाकिस्तान से बात किए बिना कश्मीर मुद्दे का समाधान संभव नहीं है।
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी सरकार से अनुरोध किया है कि कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों से बात करे। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लोग पिछले 70 सालों से समाधान की प्रतीक्षा में हैं।
उन्होंने कहा कि घाटी में तब तक शांति बहाल नहीं हो सकती जब तक कश्मीर के मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए जरूरी है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान से भी बात की जाए।
महबूबा मुफ्ती ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जा चुके हैं लेकिन जब पीडीपी कहती है कि पाकिस्तान से बात करनी चाहिए तो बीजेपी व्याकुल हो जाती है।
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में सब कुछ ठीक है तो घाटी में 10 लाख फौजी क्या कर रहे हैं? पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन यानी PAGD को वोट देने की अपील करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतकर अपने गलत काम को सही साबित करना चाहती है।
महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर बीजेपी के हाथों से फिसल रहा है। इससे पहले कि वह पूरी तरह सरकार के हाथ से बाहर हो जाए, सरकार को चाहिए कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों और पाकिस्तान के साथ बात करके कश्मीर समस्या का समाधान करे। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!