भारतीय विदेशमंत्री ने शोक जताया
https://parstoday.ir/hi/news/india-i111440-भारतीय_विदेशमंत्री_ने_शोक_जताया
टोरंटो में भारतीय छात्र की हत्या पर इस देश के विदेश मंत्री जयशंकर ने शोक जताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०९, २०२२ २१:२५ Asia/Kolkata
  • भारतीय विदेशमंत्री ने शोक जताया

टोरंटो में भारतीय छात्र की हत्या पर इस देश के विदेश मंत्री जयशंकर ने शोक जताया है।

भारतीय सूत्रों के अनुसार टोरंटो में 21 वर्षीय भारतीय छात्र की हत्या कर दी गई जिस पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक जताया है। गोलीबारी में घायल होने के बाद भारतीय छात्र की मौत हो गई।

टोरंटो पुलिस सेवा को सात अप्रैल को स्थानीय उपनगर स्टेशन पर गोलीबारी की सूचना मिली थी। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कार्तिक वासुदेव को गोलियां मारी गई थीं। मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद वासुदेव को अस्पताल ले जाया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया।

भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया कि इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं। परिवार के प्रति संवेदनाएं"

टोरंटो पुलिस ने कहा कि जांचकर्ता उन गवाहों की तलाश कर रहे हैं जो घटना के समय इलाके में मौजूद थे साथ ही वहां लगे कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है।

टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर कहा कि हम टोरंटो में गोलीबारी की घटना में भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या से स्तब्ध और व्यथित हैं।

महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि परिवार के साथ संपर्क में हैं और शव को जल्द परिजनों को सौंपने के लिए हर संभव मदद प्रदान करेंगे।

हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए