वर्तमान हालात में भारत, गृहयुद्ध की ओर जा सकता हैः गहलोत
https://parstoday.ir/hi/news/india-i116436-वर्तमान_हालात_में_भारत_गृहयुद्ध_की_ओर_जा_सकता_हैः_गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा है कि देश के जो हालात हैं उनको अगर नहीं बदला गया तो हम गृहयुद्ध की ओर चले जाएंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०८, २०२२ १७:५४ Asia/Kolkata
  • वर्तमान हालात में भारत, गृहयुद्ध की ओर जा सकता हैः गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा है कि देश के जो हालात हैं उनको अगर नहीं बदला गया तो हम गृहयुद्ध की ओर चले जाएंगे।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का कहना है कि जाति और धर्म के नाम पर नफरत को फैलने से यदि नहीं रोका गया तो देश, गृहयुद्ध की तरफ जा सकता है।

पीटीआई के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आगाह किया कि अगर जाति व धर्म के नाम पर नफरत को फैलने से नहीं रोका गया तो भारत, गृहयुद्ध की तरफ जा सकता है। 

उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत से पहले कन्याकुमारी में संवाददाताओं से यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को सद्बुद्धि आए’ और वे हालात को समझ सकें।

गहलोत ने कहा, ‘‘हम लोग प्रधानमंत्री से आग्रह करते आ रहे हैं कि आप अपील करिये कि देश में प्रेम, भाईचारा और सद्भाव होना चाहिए और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’ उनका यह भी कहना था, ‘‘बहुत ज्यादा ध्रुवीकरण हुआ है। जाति और धर्म के नाम पर हिंसा फैल गई है। अगर इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो यह गृहयुद्ध की तरफ जा सकती है।’’  राजस्थान के मुख्यमंत्री के अनुसार, किसी इलाके में अगर किसी समुदाय के लोग कम संख्या में हैं तो वे डरे हुए रहते हैं।

उन्होंने कहा कि इस वक्त ‘देश चला रहे’ प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को राहुल गांधी की यात्रा का संदेश समझना चाहिए।  गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी एक गांधीवादी व्यक्ति हैं और उनके दिल में नफरत और गुस्सा बिल्कुल भी नहीं है।  उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी, बहुत प्यारे इंसान हैं। उनके अंदर नफरत और गुस्सा बिल्कुल नहीं है। इसीलिए उन्होंने भावुकता में प्रधानमंत्री को गले लगा लिया। प्रधानमंत्री जी का बड़प्पन होता कि वह खड़े हो जाते और उनसे मिलते।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने यह भी कहा कि पार्टी में सबकी यही भावना है कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी और सब मिलकर काम करेंगे तथा देश के सामने जो चुनौतियां हैं उनसे निपटने में भी आसानी होगी।