भारत में सुखोई और मिराज में टक्कर
(last modified Sat, 28 Jan 2023 10:04:15 GMT )
Jan २८, २०२३ १५:३४ Asia/Kolkata
  • भारत में सुखोई और मिराज में टक्कर

भारत में शनिवार को सुखोई-30 और मिराज-2000 युद्धक विमान टकराकर ध्वस्त हो गए।

दो युद्धक विमानों की दुर्घटना की घटना शनिवार 28 जनवरी की है।  स्थानीय समय के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे भारत की वायुसेना के दो युद्धक विमान आपस में टकरागर ध्वस्त हो गए। 

सुखोई-30 और मिराज-2000 आपस में टकराने के बाद टुकड़ों में बंट गए।  बजाया जा रहा है कि एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना में और दूसरा राजस्थान के भरतपुर में गिरा।  राजस्थान के भरतपुर में जेट विमान का मलबा देखा गया है।  खोज और बचाव अभियान जारी है।

इन विमानों के टकराने के कारण और उसमे हताहत होने वालों के बारे में सटीक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है।  यह भी बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में एक विमान चालक की मौत हो गई है। 

इन दोनो विमानों ने ग्वालियर के एयरबेस से उड़ान भरी थी।  एयर फोर्स का कहना है कि दोनो ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी।  समाचार लिखे जाने तक भारतीय अधिकारियों की ओर से इन दोनो विमानों के टकराने के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें