भारत के अमृतसर में गोल्डन टेम्पल में एक हफ़्ते के भीतर तीसरे धमाके के क्या निहितार्थ हैं?
https://parstoday.ir/hi/news/india-i124352-भारत_के_अमृतसर_में_गोल्डन_टेम्पल_में_एक_हफ़्ते_के_भीतर_तीसरे_धमाके_के_क्या_निहितार्थ_हैं
भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर में सिखों के धार्मिक स्थल गोल्डन टेम्पल में एक हफ़्ते से भी कम समय में तीसरा धमाका हो गया जिसके बाद 5 लोगों को गिरफ़तार किया गया है।
(last modified 2023-05-12T11:42:43+00:00 )
May १२, २०२३ १७:११ Asia/Kolkata
  • भारत के अमृतसर में गोल्डन टेम्पल में एक हफ़्ते के भीतर तीसरे धमाके के क्या निहितार्थ हैं?

भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर में सिखों के धार्मिक स्थल गोल्डन टेम्पल में एक हफ़्ते से भी कम समय में तीसरा धमाका हो गया जिसके बाद 5 लोगों को गिरफ़तार किया गया है।

पंजाब के पुलिस डायरेक्टर जनरल गौरव यादव ने कहा कि दो संदिग्धों ने अमृतसर के एक गेस्ट हाउस में विस्फोटक डिवाइस तैयार की मगर इस बारे में उन्होंने और कोई ब्योरा नहीं दिया।

सिखों की अलगाववादी तहरीक ख़ालिस्तान आंदोलन के कारण 1980 और 1990 के दशक में काफ़ी हिंसा हो चुकी है जबकि इसी साल मार्च में सिखा अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश में राज्य में बड़े पैमाने पर आप्रेशन किया गया जिससे जनता में नाराज़गी पैदा हुई। मगर अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि इन धमाको का संबंध हिंसा की घटनाओं से है या नहीं।

30 साल के अमृतपाल सिंह को गिरफ़तार करने के लिए पंजाब में हज़ारों की संख्या में अफ़सरों को तैनात किया गया था और बड़ी उथल पुथल की परिस्थितियां थीं। पिछले महीने अमृतपाल सिंह को गिरफ़तार किया गया।

इससे पहले गोल्डन टेम्पल में 6 और 8 मई को धमाके हुए थे। इन तीनों ही धमाकों में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए